Advertisement
बिहार : 21 पदों पर बहाली को लेकर डॉक्टरों का साक्षात्कार शुरू
इमरजेंसी वार्ड के लिए नहीं आये एक भी डॉक्टर पहले दिन सात विभाग में 12 पदों पर बहाली को लेकर इंटरव्यू पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में 21 पदों पर डॉक्टरों की बहाली को लेकर सोमवार से इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पहले दिन सात विभाग में 12 पदों पर बहाली को […]
इमरजेंसी वार्ड के लिए नहीं आये एक भी डॉक्टर
पहले दिन सात विभाग में 12 पदों पर बहाली को लेकर इंटरव्यू
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में 21 पदों पर डॉक्टरों की बहाली को लेकर सोमवार से इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पहले दिन सात विभाग में 12 पदों पर बहाली को लेकर इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू कराया गया. बड़ी बात तो यह है कि इसमें इमरजेंसी वार्ड के अंतर्गत आने वाले जनरल मेडिसिन विभाग के लिए तीन पदों पर डॉक्टरों का इंटरव्यू किया जाना था.
लेकिन संबंधित विभाग में एक भी डॉक्टर नहीं पहुंचे. जानकारों की माने तो इमरजेंसी में अधिक लोड के चलते डॉक्टर ज्वाइनिंग को लेकर दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. इसके अलावा बाकी विभागों में इंटरव्यू के लिए डॉक्टर पहुंचे. जानकारी देते हुए आईजीआईएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि इंटरव्यू के बाद 15 के दिन के अंदर ज्वाइनिंग करा ली जायेगी. 15 से 20 अप्रैल के बीच सभी नये डॉक्टर बहाल कर लिये जायेंगे और उनकी ड्यूटी संबंधित विभाग में लगा दी जायेगी.
इमरजेंसी में ड्यूटी से कतरा रहे डॉक्टर
किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में इमरजेंसी महत्वपूर्ण विभाग होता है. जहां डॉक्टरों की अधिक जिम्मेदारियों होती है, लेकिन इस वार्ड में ही डॉक्टरों की कमी हमेशा रहती है.
प्रदेश के पीएमसीएच हो या फिर आईजीआईएमएस आदि सभी सरकारी अस्पतालों के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों की कमी बनी हुई है. जानकारों की माने तो इमरजेंसी वार्ड में अन्य वार्डों की तुलना में अधिक लोड होता है, यहां गंभीर मरीज भर्ती रहते हैं. बावजूद डॉक्टर अधिक लोड के चलते काम नहीं करना चाहते हैं. यही वजह है कि डॉक्टर इंटरव्यू देने के अलावा ज्वाइनिंग करने से कतराते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement