13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बिजली बिल में अलग से देना होगा जीएसटी

पटना : एक अप्रैल से उपभोक्ताओं का बिजली का बिल बढ़ी हुई दर से चुकाना होगा. इस पर जीएसटी और अन्य टैक्स अलग से लगेंगें. बिहार विद्युत विनिमायक आयोग ने एनर्जी चार्ज के अलावा मीटर रेंट, मीटर टेस्टिंग शुल्क, विद्युत कनेक्क्शन , डिस्कनेक्शन आदि की दर में भी बदलाव किया है. विद्युत टेस्टिंग या फाल्ट […]

पटना : एक अप्रैल से उपभोक्ताओं का बिजली का बिल बढ़ी हुई दर से चुकाना होगा. इस पर जीएसटी और अन्य टैक्स अलग से लगेंगें. बिहार विद्युत विनिमायक आयोग ने एनर्जी चार्ज के अलावा मीटर रेंट, मीटर टेस्टिंग शुल्क, विद्युत कनेक्क्शन , डिस्कनेक्शन आदि की दर में भी बदलाव किया है. विद्युत टेस्टिंग या फाल्ट को दूर करने का शुल्क सिंगल फेस उपभोक्ताओं से 100 रुपये, एलटी उपभोक्ताओं से 200 तथा एचटी उपभोक्ताओं से 800 रुपये प्रति कनेक्शन लिया जाएगा.

नये टैरिफ का अध्ययन कर सरकार को देंगे रिपोर्ट : सीएमडी : बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के अधिकारी विद्युत विनियामक आयोग द्वारा बिजली की दरों में की गई वृद्धि का अध्ययन करने में जुट गए हैं. प्रधान सचिव ऊर्जा एवं बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी प्रत्यय अमृत ने मीडिया को बताया कि घोषित टैरिफ का अध्ययन कर रहे हैं. जल्दी ही सरकार को रिपोर्ट दें देंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार इस रिपोर्ट के आधार पर एक अप्रैल से पहले ही सब्सिडी की घोषणा कर देगी. राज्य सरकार द्वारा चालू वितीय वर्ष में कुल 2952 करोड़ रुपये उपभोक्ताओं के विद्युत विपत्र पर अनुदान दिया गया है. वितरण कम्पनियों के लॉस की भरपाई को कुल 1476 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये गये हैं.
बिना ग्रिड वाले गांव सौर ऊर्जा से रोशन होंगे : राज्य में जिन गांवों में ग्रिड से बिजली संभव नहीं है विद्युत विनियामक आयोग ने वहां सौर ऊर्जा से बिजली देने के आदेश दिये हैं. ऐसे गांवों की संख्या 156 है. दीन दयाल उपाध्याय योजना के तहत गांवों को सौर ऊर्जा दी जायेगी. उपभोक्ताओं से शुल्क भी कम लिया जाएगा.
नया कनेक्शन, लोड घटना, लोड बढ़ाना डिस्कनेक्शन, तत्काल कनेक्शन चार्ज
उपभोक्ता श्रेणी दर/शुल्क
कुटीर ज्योति 20
एलटी सिंगल फेज 75
एलटी थ्री फेज 200
एलटी इंडस्ट्रीज 300
एचटी कनेक्शन 750
तत्काल कनेक्शन दो बार सामान्य दर
मीटर टेस्टिंग फीस
उपभोक्ता श्रेणी शुल्क
सिंगल फेज 100
थ्री फेज 200
थ्री फेज (सीटी) 300
ट्री विक्टर / स्पेशल 1800
33 केवी और 11 केवी मीटरिंग उपकरण 5000
132 केवी /220 केवी मीटरिंग उपकरण 8000
मीटर बदलने या हटाने का शुल्क
उपभोक्ता श्रेणी शुल्क (सामान की कीमत अलग से)
सिंगल फेज 200
थ्री फेज 400
थ्री फेज (सीटी) 500
ट्री विक्टर / स्पेशल 600
हाईटेंशन मीटरिंग उपकरण 1200
पुन: कनेक्शन
उपभोक्ता श्रेणी शुल्क
सिंगल फेज सप्लाई 100
थ्री फेज सप्लाई 200
थ्री फेज सप्लाई उद्योग 900
एचटी सप्लाई 3000
सर्विस कनेक्शन (निगरानी, श्रम और स्थापना शुल्क)
उपभोक्ता श्रेणी शुल्क
सिंगल फेज 400
थ्री फेज 900
थ्री फेज उद्योग 1500
एचटी स्वीकृत एस्टीमेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें