Advertisement
बिहार : कौशल विकास से युवा होंगे सशक्त, मिलेगी टैली और जीएसटी की ट्रेनिंग : श्रम मंत्री
पटना : राज्य में बिहार कौशल विकास के माध्यम से अब युवाओं को टैली व जीएसटी का प्रशिक्षण मिलेगा. अगले साल से प्रत्येक अनुमंडल में प्रशिक्षण दिलाने का काम होगा. सोमवार को विधान परिषद में श्रम संसाधन विभाग के अगले वित्तीय वर्ष के आय-व्यय पर हुई चर्चा के बाद श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा […]
पटना : राज्य में बिहार कौशल विकास के माध्यम से अब युवाओं को टैली व जीएसटी का प्रशिक्षण मिलेगा. अगले साल से प्रत्येक अनुमंडल में प्रशिक्षण दिलाने का काम होगा.
सोमवार को विधान परिषद में श्रम संसाधन विभाग के अगले वित्तीय वर्ष के आय-व्यय पर हुई चर्चा के बाद श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि बाल श्रमिकों का बचपन बचाते हुए कौशल विकास का प्रशिक्षण दिलाना, युवाओं को रोजगार से जोड़ना व श्रमिकों के उत्थान मुख्य उद्देश्य है.
कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी : मंत्री ने कहा कि श्रमिकों के हितों के लिए बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार व शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना व अंतरराज्यीय प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना प्रमुख है.
दोनों योजना में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की दुर्घटना में मृत्यु होने पर एक लाख अनुदान मिलता है. बिहार भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा कल्याणकारी योजनाओं में चिकित्सकीय लाभ, शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement