Advertisement
दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियों का चुनाव 16 अप्रैल को होगा
पटना : राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने सूबे के 1423 प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियों का चुनाव कार्यक्रम तय कर दिया है. इनके लिए 16 अप्रैल को चुनाव कराये जायेंगे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी फूल सिंह ने बताया कि समितियों की मतदाता सूची 23 फरवरी को प्रकाशित कर दी गयी है. 20 मार्च को इसके लिए विधिवत […]
पटना : राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने सूबे के 1423 प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियों का चुनाव कार्यक्रम तय कर दिया है. इनके लिए 16 अप्रैल को चुनाव कराये जायेंगे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी फूल सिंह ने बताया कि समितियों की मतदाता सूची 23 फरवरी को प्रकाशित कर दी गयी है. 20 मार्च को इसके लिए विधिवत अधिसूचना जारी होगी. संबंधित बीडीओ इसके निर्वाची पदाधिकारी होंगे.
चार अप्रैल को नामांकन के बाद पांच अप्रैल को संविक्षा व छह अप्रैल को नामांकन वापसी का कार्यक्रम तय किया गया है. वहीं, दूसरी ओर द बिहार अवामी कॉपरेटिव बैंक की प्रबंधकारिणी समिति के चुनाव को लेकर मतदाता सूची का ड्राफ्ट 19 मार्च को प्रकाशित होगा. इसके बाद 02 अप्रैल तक दावा-आपत्तियां लेकर पांच को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement