11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट लगने से मजदूर की मौत, हंगामा, असामाजिक तत्वों ने खेत में लगायी आग

बाढ़ : पुराईबाग गांव के पास खेत में करेंट लगने से रविवार की सुबह 48 वर्षीय खेतिहर मजदूर मनोज राम की मौत हो गयी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि खेत में लगाये गये तार की घेराबंदी में बिजली का कनेक्शन किसान द्वारा जोड़ दिया गया था, जिसकी चपेट में आने से मनोज जान […]

बाढ़ : पुराईबाग गांव के पास खेत में करेंट लगने से रविवार की सुबह 48 वर्षीय खेतिहर मजदूर मनोज राम की मौत हो गयी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि खेत में लगाये गये तार की घेराबंदी में बिजली का कनेक्शन किसान द्वारा जोड़ दिया गया था, जिसकी चपेट में आने से मनोज जान गंवा बैठा. परिजनों ने बताया कि खेतिहर मजदूर मनोज राम सुबह में खेत में मसूर की कटनी करने के लिए गया था. मजदूरी में मिले मसूर के बोझे को सिर पर लेकर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान गांव के पास किसान द्वारा खेत में फसल की सुरक्षा के लिए लगायी गयी तार की घेराबंदी में बिजली का कनेक्शन अवैध रूप से जोड़ दिया गया था. जब मनोज राम घेराबंदी के पास पहुंचा तो वह लड़खड़ा कर तार के ऊपर गिर पड़ा. इससे उसे करेंट लग गया.
जब तक आसपास के लोग उसकी मदद करते मजदूर ने छटपटा कर दम तोड़ दिया. बाढ़ पुलिस सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने घेराबंदी के अंदर रखे गये करीब पचास बोझा के सरसों के पुंज में आग लगा दी. वहीं ईख की फसल को भी फूंकने का प्रयास किया गया. ग्रामीणों ने कार्रवाई करने की मांग को लेकर हंगामा किया. पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद उसका पोस्टमार्टम बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में करा कर परिजनों को सौंप दिया.
फतुहा. शहर के गोविंदपुर बाजार में विवाहिता ने ससुर के प्रतांडना से तंग आकर फांसी लगा कर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार पटना के पुरानी जक्कनपुर निवासी राजकिशोर साव ने अपनी पुत्री गुड़िया देवी उर्फ सुमन (28) वर्ष की शादी 2008 में फतुहा के गोंविदपुर बाजार निवासी शिव शंकर साव के पुत्र विकास साव के साथ की थी. शादी के बाद से ही ससुर शिव शंकर साव का आचरण गुड़िया के प्रति ठीक नहीं था
हमेशा ससुर उस पर गलत करने का दबाव बनाते रहता था. इसकी जानकारी मृतका के भाई गोंविदा कुमार ने दी और बताया की इसी को लेकर हमेशा हमारी बहन को ससुर से नहीं बनता था. कई बार हमने उसके ससुर पर सामाजिक दबाव बनाने का प्रयास किया,लेकिन हमारे साथ भी मारपीट की गयी थी. वहीं विवाहिता के घर के आसपास के लोगों से मालूम हुआ कि तुम्हारी बहन की हत्या कर दी गयी है.
तब हमलोग फतुहा थाने के साथ घर पर पहुंचे थे. तभी ससुरालवाले शव को लेकर फरार हो गये. गुड़िया का एक छह वर्ष का लड़का भी है. इघर घटना की सूचना मिलते ही बाजार में सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी. डीएसपी सुनील कुमार, थानाध्यक्ष नसीम अहमद समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच कर मामले की जांच की. इस संबध में थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने बताया कि शव एनएमसीएच से बरामद कर लिया गया है, जबकि ससुराल वाले फरार हो गये हैं. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें