पटना सिटी: दीदारगंज थाना क्षेत्र के सबलपुर के पास गुरुवार की दोपहर जाम में फंसा कनटेनर ट्रक हाइटेंशन ओवरहेड तार की स्पर्श में आ गया. इस घटना में ट्रक में करेंट प्रवाहित होते ही चालक गाड़ी छोड़ कर भाग गया, जबकि सड़क पर चल रहा एक बच्च इसकी चपेट में आ गया, जिससे वह झुलस गया.
इतना ही नहीं स्थिति ऐसी थी कि करेंट के प्रवाह से सड़कों पर खड़ी दूसरी गाड़ियों में लोगों ने झटका महसूस किया. इस कारण क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि , घटना के बाद लोगों ने विद्युत विभाग को सूचित कर बिजली आपूर्ति बाधित करायी. दूसरी ओर , जख्मी बच्चे को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया.
मदरसा में रह कर पाता था तालीम
फुलवारीशरीफ में रहनेवाले बलीउर रहमान का 14 वर्षीय पुत्र मो आदिल सबलपुर स्थित मदरसा में रहकर पढ़ाई करता था. गुरुवार की दोपहर वह मदरसा से निकल कर बाजार जा रहा था, तभी रास्ता जाम होने की वजह से करेंट प्रवाहित कनटेनर ट्रक के पास से गुजरने के क्रम में उसकी चपेट में आ गया .