Advertisement
बिहार : पुलिस से चिकित्सा अधिकारियों तक ने नहीं दिया संपत्ति का ब्योरा, 28 फरवरी तक देनी थी जानकारी
पटना : पुलिस से लेकर चिकित्सा व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अब तक जिला प्रशासन को अपनी चल व अचल संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग के गाइड लाइन के अनुसार जिला प्रशासन की वेबसाइट पर इनकी जानकारी अपलोड नहीं की जा रही है. इसको लेकर शुक्रवार को डीएम कुमार रवि […]
पटना : पुलिस से लेकर चिकित्सा व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अब तक जिला प्रशासन को अपनी चल व अचल संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग के गाइड लाइन के अनुसार जिला प्रशासन की वेबसाइट पर इनकी जानकारी अपलोड नहीं की जा रही है.
इसको लेकर शुक्रवार को डीएम कुमार रवि ने समीक्षा बैठक की. साथ ही सभी विभाग के प्रमुखों को अविलंब अपने विभाग के कर्मियों व अधिकारियों की संपत्ति का ब्योरा देने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि सरकार के निर्देशानुसार 28 फरवरी तक सभी स्तरों की जानकारी साझा करनी थी. तीनों विभागों को मिला कर कुल 3,176 कर्मियों का ब्योरा बारी है.
ये विभाग हैं सुस्त
जिला प्रशासन से वरीय पुलिस अधीक्षक से कहा गया है कि उनके कार्यालय से वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 721 पदाधिकारियों व कर्मियों की चल व अचल संपत्ति का ब्योरा वेबसाइट पर अपलोड नहीं है.
इनको तुरंत भेजने की कार्रवाई करायी जाये. डीईओ को निर्देश दिया गया है कि शिक्षा विभाग के 1,217 पदाधिकारियों व कर्मियों की चल व अचल संपत्ति का ब्योरा अप्राप्त है. जिसके कारण बेवसाइट पर अपलोड नहीं हो सका है. साथ ही असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पटना को निर्देशित किया गया है कि सिविल सर्जन कार्यालय से संबंधित कार्यालयों के 1,238 अधिकारियों व कर्मियों की संपत्ति का ब्योरा नहीं मिला है. इसे 48 घंटे के अंदर उपलब्ध कराया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement