Advertisement
बिहार : जमशेदपुर के झामुमो नेता की हत्या का आरोपित हरीश सिंह पटना में गिरफ्तार, झारखंड पुलिस को सौंपा गया
एसटीएफ की विशेष टीम ने पकड़ा, झारखंड पुलिस को सौंपा दिसंबर, 2016 में जमशेदपुर में उपेंद्र सिंह की हत्या की थी 2013 में उपेंद्र के कहने पर रामसकल यादव की हत्या की थी पटना/जमशेदपुर : राज्य के एसटीएफ की विशेष टीम ने गुरुवार को करीब पांच साल से फरार चल रहे मोस्टवांटेड अपराधी हरीश सिंह […]
एसटीएफ की विशेष टीम ने पकड़ा, झारखंड पुलिस को सौंपा
दिसंबर, 2016 में जमशेदपुर में उपेंद्र सिंह की हत्या की थी
2013 में उपेंद्र के कहने पर रामसकल यादव की हत्या की थी
पटना/जमशेदपुर : राज्य के एसटीएफ की विशेष टीम ने गुरुवार को करीब पांच साल से फरार चल रहे मोस्टवांटेड अपराधी हरीश सिंह उर्फ छोटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
उसे शहर के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के एलटीसी घाट के पास मौजूद गंगोत्री अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया, जहां वह एक फ्लैट में किरायेदार के रूप में पिछले कई साल से लगातार रहा था. उसके साथ उसकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य भी रहते थे. छोटू सिंह जमशेदपुर में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता उपेंद्र सिंह की हत्या का मुख्यआरोपित है.
उसकी हत्या इसी ने दिसंबर, 2016 में कर दी गयी थी. इससे करीब तीन साल पहले छोटू ने उपेंद्र सिंह के कहने पर जमशेदपुर में ही रामसकल यादव की हत्या की थी. इसके बाद ठेकेदारी समेत अन्य कई कारणों की वजह से छोटू ने उपेंद्र सिंह की भी हत्या कर दी. वह अखिलेश सिंह गैंग का सबसे कुख्यात शूटर है. एसटीएफ की गिरफ्तारी के बाद झारखंड पुलिस को उसे सुपुर्द कर दिया गया. उसे झारखंड पुलिस अपने साथ ट्रांजिट रिमांड पर रांची लेकर चली गयी है.
एसटीएफ ने उसे पकड़ने के लिए कई दिनों तक उसके अपार्टमेंट के आसपास खुफिया तरीके से तफ्तीश की थी. यह स्पष्ट होने के बाद कि वही छोटू सिंह है और उसने ही तमाम हत्याओं को अंजाम दिया है. उसे एक खास रणनीति के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement