19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध संबंध का शक: पहले पत्नी और बेटे का, फिर खुद का गला काटा

पटना/फुलवारीशरीफ : अवैध संबंध के शक ने एक परिवार की खुशियां उजाड़ दी है. इसको लेकर घर में दो महीने से चल रहे विवाद ने गुरुवार को खून-खराबे का रूप ले लिया. परिवार के मुखिया नीलेश (35 वर्ष) ने चाकू से गला रेत कर अपनी पत्नी सुषमा (29 वर्ष) की हत्या कर दी. इसके बाद […]

पटना/फुलवारीशरीफ : अवैध संबंध के शक ने एक परिवार की खुशियां उजाड़ दी है. इसको लेकर घर में दो महीने से चल रहे विवाद ने गुरुवार को खून-खराबे का रूप ले लिया. परिवार के मुखिया नीलेश (35 वर्ष) ने चाकू से गला रेत कर अपनी पत्नी सुषमा (29 वर्ष) की हत्या कर दी. इसके बाद अपने नौ साल के बेटे रोहित (10) का गला रेता और फिर खुद भी गले को चाकू से काट दिया. यह घटना रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के शिवनगर रोड नंबर एक की है. गुरुवार को घटना के दौरान परिवार में चीख-पुकार मची थी.

इस पर मकान मालिक और आसपास के लोग एकत्रित हो गये. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पुलिस पहुंची तो घर में खून पसरा हुआ था. तत्काल सभी घायलों को अस्पताल लाया गया. जहां पत्नी सुषमा देवी को मृत घोषित किया गया. वहीं पति नीलेश को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जबकि उसके बेटे रोहित का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों के गले पर गहरे जख्म हैं. दोनों को 9 टांके लगे हैं. हालत गंभीर है. पुलिस ने अब तक बयान नहीं दर्ज किया है. घटना के बाद एफएसएल की टीम पहुंची. सभी साक्ष्य और चाकू के फिंगर प्रिंट्स के नमूने लिये गये. पुलिस ने खून से सना हुआ चाकू कब्जे में लिया.
घर में युवक के आने से नाराज रहता था नीलेश
नीलेश कुमार मूल रूप से भागलपुर जिले के तुलसीपुर का रहने वाला है. वह और उसकी पत्नी सुषमा एक प्राइवेट नर्सिंग होम में काम करते थे. उसकी पत्नी भी पहले नर्सिंग होम में काम करती थी. दस वर्षीय बेटे के साथ विनय कुमार के मकान में किराये पर रहते हैं. नीलेश चाहता था कि उसकी पत्नी नर्स का काम न करे मगर वह नर्स का काम कर रही थी. एक युवक बराबर नीलेश के घर आता जाता था. घटना के एक दिन पहले भी युवक घर आया था. घटना के दिन नीलेश ने साजिश रची और तेज धार वाला चाकू लाया और पहले पत्नी सुषमा देवी की गला रेत कर हत्या कर दी.
घटना का मंजर जब दस वर्षीय बेटे ने देखा तो शोर करने लगा तब नीलेश ने उसको भी पकड़ कर गला रेत दिया. फिर खुद का भी गला काट लिया. पुलिस के पहुंचने से पहले ही सुषमा की मौत हो चुकी थी. मगर नीलेश और उसके बेटे रोहित की सांसें चल रही थीं. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रोहित को फोर्ड अस्पताल और नीलेश को पीएमसीएच इलाज के लिए भर्ती कराया है. जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतका के भाई मोहित शंकर ने पुलिस के सामने अपने फर्द बयान में बताया कि निलेश बराबर अपनी पत्नी से मारपीट भी किया करता था और अपने बहनोई पर हत्या का मामला दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें