पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के चैलीटांड़ में स्थित टेंट हाउस गली के पास शनिवार की रात हुई चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा जख्मी हो गया. जख्मी युवक को उपचार के लिए पुलिस एनएमसीएच लेकर गयी, जहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि होली के बसियौरा में चैलीटांड़ शाह बकार की तकिया निवासी भरत प्रसाद का पुत्र 19 वर्षीय रिशु व स्वर्गीय अनिल कुमार का पुत्र शिवम कुमार उर्फ गोलू अपने दोस्तों के साथ गाना-बजाना कर रहा था.
इसी दरम्यान एक युवक से विवाद हो गया. इसके बाद मारपीट की घटना हुई. इसके बाद युवक घर गया, फिर दोस्तों को बुला कर लाया और मारपीट करते हुए चाकू से दोनों पर प्रहार किया. चाकूबाजी की इस घटना में जख्मी दोनों युवक रिशु व शिवम को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने रिशु को मृत घोषित कर दिया, जबकि बेहतर उपचार के लिए शिवम को पीएमसीएच भेज दिया.