पटना: कंपनियों, बैंकों में नौकरी व कॉलेजों में दाखिला कराने का दावा कर बेरोजगार छात्रों से हजारों की राशि की ठगी करनेवाले एक गिरोह का पुलिस ने परदाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना व स्वर्ण एडुकॉन्स के मुख्य संचालक अंजनी कुमार शाही (राजीव नगर, रोड संख्या 9 सी) को पकड़ लिया. यह पाटलिपुत्र थाने के एनआरआइ प्लाजा में कंपनी का कार्यालय खोल कर गोरखधंधा कर रहा था.
इसके कार्यालय से एक मोबाइल टैब, दो मोबाइल फोन, विभिन्न कॉलेजों के सात मुहर व अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद किये गये हैं. पुलिस को वहां से एक रजिस्टर भी मिला है, जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्रओं के नाम-पता के साथ ही मोबाइल नंबर व फोटो चिपका हुआ है. बताया जाता है कि इसने अब तक दर्जनों छात्रों को नौकरी का प्रलोभन देकर 30 हजार से लेकर 70 हजार रुपये तक की ठगी की थी. इन छात्रों को नौकरी भी नहीं लगी और न ही उनके पैसे ही वापस किये गये.
एसएसपी से की थी शिकायत : विदित हो कि ठगी के शिकार छात्रों कौशिक कुमार पाल, आशुतोष राउत एवं अभिनव कुमार ने एसएसपी से इसकी शिकायत की थी. एसएसपी ने शिकायत का सत्यापन कर तुरंत ही कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पुलिस ने पाटलिपुत्र के एनआरआइ प्लाजा स्थित स्वर्ण एडुकॉन्स के कार्यालय में छापेमारी कर अंजनी को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ राजीव नगर थाने में जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.