17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : विवादित भूमि पर बने मकान को गिराया, विरोध में जाम

आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी 17 नामजद व 15 अज्ञात पर रंगदारी मांगने, मारपीट, लूटपाट, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप पटना :राजीव नगर थाना क्षेत्र के गांधी नगर में डेढ़ कट्ठे के विवादित प्लॉट पर बने अर्धनिर्मित मकान को रविवार की अलसुबह में प्लॉट पर अपना हक बताने वाले […]

आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी
17 नामजद व 15 अज्ञात पर रंगदारी मांगने, मारपीट, लूटपाट, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप
पटना :राजीव नगर थाना क्षेत्र के गांधी नगर में डेढ़ कट्ठे के विवादित प्लॉट पर बने अर्धनिर्मित मकान को रविवार की अलसुबह में प्लॉट पर अपना हक बताने वाले दूसरे पक्ष ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. इस घटना के विरोध में अधिवक्ता मिथिलेश कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने रविवार की शाम राजीवनगर थाने के सामने सड़क जाम कर दिया. करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर हंगामा होता रहा. पुलिस द्वारा काफी समझाने-बुझाने के बाद लोगों ने सड़क को खाली किया. इस मामले में अधिवक्ता मिथिलेश कुमार ने 17 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है.
यह है मामला
दरअसल गांधी नगर में रहने वाले अधिवक्ता मिथिलेश कुमार सिविल और हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं. उन्होंने बताया कि वर्ष 2003 में गांधी कॉपरेटिव से डेढ़ कट्ठा जमीन उन्होंने खरीदी था. यह जमीन गांधी को-ऑपरेटिव को विजय राय और उनके पूर्वजों ने दिया था. अब विजय राय व अन्य उनके परिवार के लोगों का कहना है कि वह जमीन गांधी को-ऑपरेटिव को नहीं दी गयी थी. उक्त जमीन पर वह अपना हक बताते हैं.
मिथिलेश कुमार ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से उस जमीन पर बांउड्री कराकर निर्माण करा रहे थे. मकान का काम पूरा हो गया था, कुछ हिस्से में सिर्फ ढलाई बाकी था. 20 फरवरी को कोर्ट ने निर्माण रोकने का आदेश देते हुए स्टे का आदेश दे दिया था तो काम रोक गया था. पर रविवार को 17 नामजद और 15 अज्ञात ने घर पर चढ़ाई कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें