11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजर्व बैंक ने किया फर्जी वेबसाइट के बारे में सचेत

पटना : भारतीय रिजर्व बैंक के संज्ञान में आया है कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा www.indiareserveban.org यूआरएल के नाम से भारतीय रिजर्व बैंक की फर्जी वेबसाइट बनायी गयी है. फर्जी वेबसाइट का लेआउट रिजर्व बैंक की मूल वेबसाइट के समान ही है. फर्जी वेबसाइट के होम पेज पर ऑनलाइन खाताधारकों के साथ बैंक से सत्यापन […]

पटना : भारतीय रिजर्व बैंक के संज्ञान में आया है कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा www.indiareserveban.org यूआरएल के नाम से भारतीय रिजर्व बैंक की फर्जी वेबसाइट बनायी गयी है. फर्जी वेबसाइट का लेआउट रिजर्व बैंक की मूल वेबसाइट के समान ही है. फर्जी वेबसाइट के होम पेज पर ऑनलाइन खाताधारकों के साथ बैंक से सत्यापन का प्रावधान भी है, जिसे साइबर क्राइम के उद्देश्य से बनाया गया है. इसकी जानकारी रिजर्व बैंक ने अपनी वेबसाइट पर 8 जनवरी को जारी कर दी है.
बैंक से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ महीने से फर्जी लोग बड़ी कंपनियों के नाम पर लोगों को लाॅटरी निकलने का मैसेज भेजते हैं. लॉटरी की राशि हजारों, लाखों में नहीं करोड़ों में होती है. इसके लिए वे भारतीय रिजर्व बैंक के नाम से भी वेबसाइट बनाते हैं.
वेबसाइट के जरिये लॉटरी की राशि देने का झांसा दे लोगों से बैंक डिटेल्स मांगा जाता है. इसके लिण् कोकाकोला, रीडर डाइजेस्ट आदि विश्व स्तरीय कंपनियों के नाम का प्रयोग किया जा रहा है. रिजर्व बैंक लोगों को सावधान करता रहा है कि भारत के केंद्रीय बैंक के रूप में भारतीय रिजर्व बैंक का कोई व्यक्तिगत खाता नहीं है. कभी भी किसी प्रकार की व्यक्तिगत सूचना, बैंक खाता विवरण, पासवर्ड आदि की मांग नहीं करता है. रिजर्व बैंक द्वारा आम लोगों को www.rbi.org, www.rbi.in आदि वेबसाइटों के अस्तित्व के बारे में भी सचेत किया जाता है. ये यूआरएल भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट जैसी प्रतीत होती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें