पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा के तीसरे दिन भी बवाल जारी है. कई केंद्रों पर फिजिक्स के प्रश्न पत्र के वायरल होने की सूचना टीवी पर चलने के बाद अधिकारी सफाई देने में परेशान हैं. वहीं, खबर मिल रही है कि मोतिहारी से चार और समस्तीपुर से एक व्यक्ति को कदाचार कराने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. समस्तीपुर में रेलवे गोल्फ फील्ड उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र के बाहर मोबाइल पर प्रश्नों के उत्तर के साथ छात्र को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस ने फिजिक्स की परीक्षा से पूर्व शंभु पट्टी हाइ स्कूल केंद्र के बाहर वायरल प्रश्न पत्र के आधार पर कदाचार कराते वक्त कुछ लोगों को पकड़ा है.
जानकारी के मुताबिक परीक्षा शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर फिजिक्स का प्रश्न पत्र वायरल होने की खबर टीवी पर चलने लगी है. बताया जा रहा है कि कई जिलों में सादे कागज पर लिखे उत्तर को भी सोशल मीडिया और व्हाट्स ऐप पर वायरल किया गया. वायरल की पहली खबर नवादा से मिली है, उसके बाद वह देखते ही देखते पटना समेत अनेक जिलों में आग की तरह फैल गयी है. हालांकि, आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों ने मीडिया को बताया है कि मामले की जांच की जा रही है. पटना के अलावा नवादा, बेतिया, बेगूसराय, भोजपुर, बांका जिले से भी प्रश्न पत्र के वायरल होने का मामला सामने आ है.
इससे पूर्व इंटर परीक्षा दूसरे दिन राज्य के सभी 1384 केंद्रों पर शांतिपूर्ण रही. विभिन्न जिलों में कदाचार में पकड़े गये 68 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया. सारण में सर्वाधिक 13 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये, जबकि 10 जिलों में यह संख्या शून्य रही. विभिन्न तीन जिलों में परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे 5 को पकड़ा गया. फर्जी परीक्षार्थियों में तीन गया, एक मधेपुरा व एक रोहतास जिला के हैं. यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य के सभी केंद्रों पर पूरी सख्ती के बीच परीक्षा कदाचारमुक्त रही. दोनों पालियों में निर्धारित समय से परीक्षा का संचालन हुआ. पहली पाली में आर्ट्स (आइए) के परीक्षार्थियों की लैंग्वेज पेपर की परीक्षा हुई, जिसमें अरबी, अंग्रेजी, बांग्ला, भोजपुरी, मगही, मैथिली, हिंदी, पार्सियन, पाली, प्राकृत, संस्कृत व उर्दू भाषाएं शामिल थीं. दूसरी पाली में आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस के परीक्षार्थियों की कंप्यूटर साइंस, मल्टी मीडिया एंड वेब टेक्नोलॉजी तथा वोकेशनल कोर्स के फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा हुई.
मालूम हो कि इससे पहले मंगलवार को भी नवादा से बायोलॉजी का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल प्रश्न पत्र परीक्षा में आये प्रश्न पत्र में आये प्रश्न ही थे लेकिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इन प्रश्न पत्रों के वायरल और लीक होने की खबरों को नकार दिया गया था.