पटना : ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि इंदिरा आवास योजना के तहत सहायता राशि का भुगतान मार्च, 2018 के बाद बंद कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि अधूरे बने आवासों का काम पूरा करने की सख्त हिदायत दी गयी है. साथ ही करीब सात लाख 80 हजार परिवारों को इस साल 31 मार्च तक आवास निर्माण का निर्देश दिया है.
इंदिरा आवास और 2016-17 से शुरू की गयी प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय वर्ष 2017-18 में 1,10,554 आवास बनवाये गये. वहीं साल 2012-13 में 41,076, साल 2013-14 में 30771, साल 2014-15 में 18296 और 2015-16 में 20411 आवासों को पूर्ण करवाया गया. अब भारत सरकार इंदिरा आवास योजना 31 मार्च, 2018 को पूरी तरह बंद कर देगी.