19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन की चपेट में आया पेट्रोलिंग गैंगकर्मी, मौत

पटना : फतुहा स्टेशन पर पेट्रोलिंग गैंगकर्मी चंदेश्वर मांझी रात्रि में ड्यूटी पर था. रविवार की अहले सुबह 4:30 बजे के करीब फतुहा-खुशरूपुर ब्लॉक सेक्शन में पेट्रोलिंग कर रहा था. इसकी दौरान बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस आ गयी, जो कोहरे की वजह से दूर से दिखाई नहीं दी. ट्रेन जैसे ही नजदीक आयी, गैंगकर्मी ने ट्रैक […]

पटना : फतुहा स्टेशन पर पेट्रोलिंग गैंगकर्मी चंदेश्वर मांझी रात्रि में ड्यूटी पर था. रविवार की अहले सुबह 4:30 बजे के करीब फतुहा-खुशरूपुर ब्लॉक सेक्शन में पेट्रोलिंग कर रहा था. इसकी दौरान बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस आ गयी, जो कोहरे की वजह से दूर से दिखाई नहीं दी. ट्रेन जैसे ही नजदीक आयी, गैंगकर्मी ने ट्रैक से भागने की कोशिश की. लेकिन, कंधा टकराने से दूर फेंका गया. इससे उसे काफी अंदरूनी चोट लगी. साथ ही काफी खून भी गिरा, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही फतुहा स्टेशन प्रबंधक व सेक्शन अभियंता ने जीआरपी को सूचित किया. जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.
डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर, वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) सहित कई ने दी श्रद्धांजलि : पीएमसीएच में दानापुर रेलमंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर, वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) पवन कुमार के साथ-साथ इसीआरकेयू के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव, शाखा मंत्री सुनील कुमार, युवा सचिव नीरज कुमार और एके शर्मा सहित कई नेता श्रद्धांजलि देने
पहुंचे. नीरज कुमार व एके शर्मा ने बताया कि पेट्रोलिंग व ट्रैक मैन को ड्यूटी पर काफी सतर्क रहने की जरूरत होती है और थोड़ी सी अनदेखी बड़ी हादसा दे जाती है. अब यूनियन ने जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें