Advertisement
बिहार : अगले माह परीक्षा, अब स्कूलों में भेजी जा रहीं किताबें : तेजस्वी
पटना : विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य में शिक्षा व्यवस्था चौपट करने का नीतीश सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एक महीने बाद परीक्षाएं होनी हैं लेकिन अब फरवरी माह में स्कूलों में किताबें पहुंचायी जा रही हैं. शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है. इसका जवाब मुख्यमंत्री […]
पटना : विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य में शिक्षा व्यवस्था चौपट करने का नीतीश सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एक महीने बाद परीक्षाएं होनी हैं लेकिन अब फरवरी माह में स्कूलों में किताबें पहुंचायी जा रही हैं.
शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है. इसका जवाब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देना चाहिए. उन्हें बताना चाहिए कि 10 महीनों से किताबें क्यों विद्यालयों में नहीं पहुंचीं. सरकार छात्रों का भविष्य खराब करने पर तुली हुई है.
तेजस्वी ने कहा कि मार्च से दो करोड़ स्कूली बच्चों की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं.अब बच्चों को उनके पाठ्यक्रम की पुस्तकें मुहैया करायी जा रही है. ऐसे में सवाल होता है कि क्या यह छात्र 20 दिनों में पूरा पाठ्यक्रम पढ़ पायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement