Advertisement
हथियारों के तस्कर निकले पकड़े गये संदिग्ध, खरीद कर बिहार से ले जाते थे पंजाब
पटना सिटी : तख्त साहिब के जाैहरी निवास से गुरुवार को चौक थाना पुलिस के हत्थे चढ़े चार संदिग्ध हथियार व नशीले पदार्थ का तस्कर निकले . इन लोगों की निशानदेही पर चौक पुलिस ने बिहार में मदद कर रहे समस्तीपुर के सराय रंजन निवासी अपराधी राहुल कुमार सिंह व अजय कुमार सिंह को गिरफ्तार […]
पटना सिटी : तख्त साहिब के जाैहरी निवास से गुरुवार को चौक थाना पुलिस के हत्थे चढ़े चार संदिग्ध हथियार व नशीले पदार्थ का तस्कर निकले . इन लोगों की निशानदेही पर चौक पुलिस ने बिहार में मदद कर रहे समस्तीपुर के सराय रंजन निवासी अपराधी राहुल कुमार सिंह व अजय कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि इन लोगों की मंशा बिहार से हथियारों का जखीरा खरीद पंजाब ले जा कर सप्लाई करना था. साथ ही किसी के हत्या की योजना थी. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये चारों संदिग्ध में जालंधर के जसविंदर सिंह उर्फ शालू (पिता कुलवंत) जो संजय गांधी नगर मुहल्ला का रहने वाला है.
थाना डिवीजन का निलंबित सिपाही है. वरीय पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस मामले में नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विशाल शर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक पटना सिटी हरि मोहन शुक्ला को मामले में गहनता से जांच का निर्देश दिया गया है. चौक थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने बताया कि पकड़े गये चारों संदिग्ध की निशानदेही पर गिरफ्तार दोनों अजय व राहुल के साथ छह को जेल भेजा गया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि इन लोगों के पास से एक देशी सिक्सर रिवाल्वर, नशे से भरा इंजेक्शन, गांजा 100 ग्राम, ताश , दवा की चार खाली बोतलें व जसविंदर का पहचानपत्र बरामद किया गया है. बताते चलें कि गुरुवार को जाैहरी निवास के कमरा से पुलिस ने जसविंदर सिंह उर्फ शालू संजय गांधी नगर थाना डिवीजन एक जिला जालंधर,रोबन मसीह, ईसा नगर गली नंबर एक डिवीजन दो जालंधर, वचिंनतर वीर सिंह, सलेमपुर जालंधर व गुरदासपुर के नवदीप सिंह को गिरफ्तार किया था.
चारों ने बीते 28 जनवरी की सुबह तख्त साहिब पहुचे और ठहरने के लिए एक दिन के लिए कमरा लिया था. चारों को जाैहरी निवास का कमरा नंबर 310 दिया गया था. जहां से गिरफ्तारी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement