Advertisement
न बाल रेल चली, न थिएटर बना, अधर में जू की योजना
पिछले साल अक्तूबर में बनायी गयी थी योजना, अब तक शुरू नहीं पटना : पटना जू यानी संजय गांधी जैविक उद्यान में तीन साल से बाल रेल बंद है. यहां रोज आने वाले सैकड़ों दर्शक खास कर बच्चों की दिलचस्पी इस कदर थी कि उस पर टिकट लेने के लिए लाइन लगती थी. अब इस […]
पिछले साल अक्तूबर में बनायी गयी थी योजना, अब तक शुरू नहीं
पटना : पटना जू यानी संजय गांधी जैविक उद्यान में तीन साल से बाल रेल बंद है. यहां रोज आने वाले सैकड़ों दर्शक खास कर बच्चों की दिलचस्पी इस कदर थी कि उस पर टिकट लेने के लिए लाइन लगती थी.
अब इस प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. रेल बंद होने के कारण बिछायी गयी पटरी भी खराब हो गयी है. हालांकि जू प्रशासन इसकी जगह पर ही ट्रैकलेस ट्रेन दौड़ाने की योजना बनायी थी, लेकिन अब तक इस पर कोई काम नहीं हो सका है.
इतना ही नहीं इसके अलावा थ्री डी थिएटर की भी योजना बनायी गयी थी. यह योजना भी परवान नहीं चढ़ सकी. वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा कहा गया था कि फिल्म देखकर दर्शकों को लगेगा कि वह जू में जानवरों के बीच खुले में घूम रहे हैं लेकिन यह संभव नहीं हो सका.
डिप्टी सीएम ने की थी घोषणा, खटाई में पड़ी योजना :. संजय गांधी जैविक उद्यान को देश के बड़े जू की तरह विकसित करते हुए ट्रैकलेस ट्रेन चलाने की योजना में अबतक कुछ भी काम नहीं हो सका है. डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी द्वारा घोषणा की गयी थी कि जंगल के राजा शेर ही नहीं भालू के साथ अन्य जानवरों के बीच बच्चों की ट्रेन छुक-छुक दौड़ेगी. बाल रेल की जगह ट्रैकलेस ट्रेन चलाने की योजना बनायी गयी थी. डिप्टी सीएम सुशील मोदी के निर्देश के बाद जू ने डीपीआर तैयार हुई, लेकिन योजना परवान नहीं चढ़ सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement