पटना सिटी: पटना साहिब स्टेशन के डाउन लाइन पर पटरी में दरार आने के कारण करीब 45 मिनट तक ट्रेनों का परिचालन शनिवार को बाधित रहा. स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पोल नंबर 533/24-25 के बीच रेल पटरी में सुबह छह बजे के आसपास दरार आयी थी.
इसके बाद स्टेशन के डिप्टी एसएम उपेंद्र कुमार ने इसकी सूचना पीडब्ल्यूआई को दी. सूचना मिलने के बाद पहुंची टीम ने पटरी मरम्मत का काम शुरू किया. इस दौरान 3236 डाउन दानापुर-साहिबगंज इंटरिसटी पटना साहिब स्टेशन पर 45 मिनट तक खड़ी रही. इस कारण दानापुर-टाटा सुपर एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेन पटना जंकशन पर रूकी रही.
बताया जाता है कि पटरी में दरार आने से पहले पटना-हावडा जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन गुजरी थी. करीब 45 मिनटों के बाद पटरी को दुरु स्त करने के बाद रेल का परिचालन शुरू हो सका. इधर, ट्रेन में सवार दानापुर-साहिबगंज इंटरिसटी के यात्रियों ने भी हंगामा किया. हालांकि, यात्रियों को समझा बुझा कर मामले को रेलकर्मियों ने शांत कराया और परेशानियों के संबंध में बताया. पटना जंकशन पर काफी देर तक कई ट्रेनें खड़ी रही और इस दौरान अफरातफरी का माहौल बना रहा.