पटना : सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों (सीडीपीओ) के वेतन पर राज्य सरकार ने रोक लगा दी है. इसको लेकर समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव ने आदेश जारी कर दिया है.
विभाग ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना और किशोरी बालिका योजना में संतोषजनक प्रगति नहीं होने के कारण यह निर्णय लिया है. समाज
कल्याण विभाग ने कहा है कि आईसीडीएस के अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आरआरएस पोर्टल पर अपलोडिंग और किशोरी बालिका योजना की प्रगति असंतोषजनक है. इसको लेकर केंद्र सरकार ने भी असंतोष व्यक्त किया है. ऐसे में जब तक इन योजनाओं में संतोषजनक प्रगति नहीं होती है तब तक सभी सीडीपीओ का वेतन बंद रहेगा.