13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : कर्पूरी ठाकुर को भारतरत्न देने का केंद्र सरकार से किया गया है आग्रह : सीएम

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र सरकार से एक बार फिर से अतिपिछड़ों के लिए बिहार के कर्पूरी आरक्षण फॉर्मूले को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने की मांग की है. बुधवार को जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में उन्होंने यह अपील की. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र सरकार से एक बार फिर से अतिपिछड़ों के लिए बिहार के कर्पूरी आरक्षण फॉर्मूले को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने की मांग की है. बुधवार को जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में उन्होंने यह अपील की.
श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि केंद्र सरकार अतिपिछड़ों के लिए अलग से आरक्षण लागू करेगी. आरक्षण का लाभ मिलने से लोग पढ़ते हैं. उन्हें लगता है कि अवसर मिलेगा. आरक्षण से सबको लाभ नहीं मिल पाता है लेकिन यह प्रेरक की भूमिका में रहता है. अतिपिछड़ों के लिए बिहार का कर्पूरी आरक्षण मंडल कमिशन से आगे था. इसमें पिछड़ों के साथ-साथ अतिपिछड़ों के लिए अलग-अलग आरक्षण निर्धारित किये गये हैं.
साथ ही केंद्र सरकार से कर्पूरी ठाकुर को भारतरत्न देने का भी फिर से अनुरोध किया गया है. उन्हें उम्मीद है कि केंद्र सरकार इस पर विचार करेगी. अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की ओर से जननायक कर्पूरी संग्रहालय को शोध संस्थान बनाने के लिए दिये प्रस्ताव का मुख्यमंत्री ने स्वागत किया और तत्काल मुख्य सचिव, शिक्षा के प्रधान सचिव और कला व संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव को इस पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री ने अगले साल कर्पूरी ठाकुर की जयंती बापू सभागार में मनाने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि अतिपिछड़ा वर्ग को बहुत लोग भटकाने की कोशिश करते हैं और बहुत लोग इसी में लगे रहते हैं. इससे भटकना नहीं है और पूरी एकता के साथ सही राह पर चलना है. कर्पूरी ठाकुर को मानने वाले कभी नहीं भटकिए और किसी प्रलोभन या झांसे में नहीं आये. कर्पूरी ठाकुर की अब कई लोग जयंती मना रहे हैं जो कभी उनके खिलाफ तरह-तरह की बातें करते थे.
समारोह में विधान पार्षद चंदेश्वर चंद्रवंशी, संजय गांधी, रणवीर नंदन, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लक्ष्मेश्वर राय, जदयू प्रवक्ता अजय आलोक, अरविंद निषाद, अंजुम आरा, श्वेता विश्वास, सुहेली मेहता, जदयू नेता छोटू सिंह, युवा जदयू के प्रवक्ता अोम प्रकाश सिंह सेतु मौजूद थे.
कर्पूरी के बाेये बीज ने लिया वृक्ष का रूप, सींच रहे नीतीश
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद वरिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने जिस बीज को बोया था वह वृक्ष का रूप ले चुका है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसे सींच रहे हैं. कर्पूरी की जो विचारधारा थी, उसे नीतीश कुमार विकसित कर रहे हैं. बिहार आज राजनीतिक क्षेत्र में नहीं, बल्कि सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ भी इतिहास लिख रहा है.
समाज की अज्ञानता, बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी कुरीति को जब तक खत्म नहीं किया जायेगा, तब तक कर्पूरी के सपना को साकार नहीं कर सकते हैं.
विजेंद्र यादव, ऊर्जा मंत्री
अतिपिछड़ा समाज के लोग एक सूत्र में बंधे रहें, तभी उनकी ताकत बढ़ेगी और उन्हें न्याय मिलेगा. कर्पूरी ठाकुर को जिन लोगों ने दुख और कष्ट दिया, वे भी उनकी जयंती मना रहे हैं.
राजीव रंजन सिंह, जल संसाधन मंत्री
कर्पूरी ठाकुर के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उनके विचारों को भी जीनव में लागू करना होगा.
श्याम रजक, उपनेता,
विधानसभा
बाल विवाह न करें
बेटे की शादी में दहेज न लें
मुख्यमंत्री ने शराबबंदी के पक्ष में और बाल विवाह व दहेज के खिलाफ निरंतर जन जागृति चलाने का कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जो मानव शृंखला बनी उससे लोगों की भावना का प्रकटीकरण हो गया है, जो सराहनीय है. अभियान लोग अपने स्तर से जहां रहते हैं वहां से चलाते रहें.
सबसे पहले खुद इसका पालन करें. बाल विवाह न करें और बेटे की शादी में दहेज न लें. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने सभी काे हाथ उठवाकर संकल्प भी लिवाया. प्रदेश अध्यक्ष को निर्देश दिया कि पार्टी की बैठक या सभा में शराबबंदी व नशामुक्ति के पक्ष में और बाल विवाह व दहेज के खात्मे पर लोग जरूर बोलें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें