Advertisement
बिहार : जीएसटी की घटी दरों से आमलोगों को राहत, कारोबारियों ने किया स्वागत, किसानों को फायदा
दरों में बदलाव का कारोबारियों ने किया स्वागत पटना : जीएसटी परिषद द्वारा 29 वस्तुओं एवं 53 सेवाओं पर जीएसटी दरों में बदलाव का फैसला लिया गया है. दरों में हुए इस बदलाव पर कारोबारियों ने कहा कि इससे आमलोगों को कुछ राहत अवश्य मिलेगा. खासकर सेवा क्षेत्र में जीएसटी दर बदलाव से फायदा होगा. […]
दरों में बदलाव का कारोबारियों ने किया स्वागत
पटना : जीएसटी परिषद द्वारा 29 वस्तुओं एवं 53 सेवाओं पर जीएसटी दरों में बदलाव का फैसला लिया गया है. दरों में हुए इस बदलाव पर कारोबारियों ने कहा कि इससे आमलोगों को कुछ राहत अवश्य मिलेगा. खासकर सेवा क्षेत्र में जीएसटी दर बदलाव से फायदा होगा. जीएसटी की नयी दरें 25 जनवरी से लागू होंगी .
हस्तकला उद्योग को लाभ : सीए आशीष कुमार अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने विभिन्न वस्तु और सेवाओं के दर को घटाया गया है जो स्वागत योग्य है. हस्तकला उद्योग को काफी राहत प्रदान की गयी है. इसका लाभ हस्तकला उद्योग से जुड़े कलाकारों और उससे जुड़े लोगों को मिलेगा. वेलवेट कपड़े पर भी जीएसटी की दर को 12 से घटा कर पांच फीसदी कर दिया गया है.
जीएसटी-1 लेट फाइलिंग फी घटा : पटना चार्टर्ड एकाउंटेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष मशींद्र मशी ने बताया कि नये प्रावधान के तहत जीएसटी-1 लेट फाइलिंग फी 100 रुपये से घटाकर 50 रुपये प्रतिदिन कर दी गयी है. इसके अलावा अगर कोई कारोबारी ऐच्छिक पंजीकरण करा लिये हैं तो एक साल में बदलाव करा सकते हैं.
भाड़े में कमी से होगा फायदा : पेट्रोलियम पदार्थ, जैसे पेट्रोल और डीजल की ढुलाई पर लगने वाले जीएसटी को भी 18 फीसदी से घटा कर पांच फीसदी किया गया है. बिहार राज्य खुदरा विक्रेता महासंघ के महासचिव रमेश चंद्र तलरेजा ने बताया कि पेट्रोलियम पदार्थ पर जीएसटी दर कम होने से भाड़ा में कमी आयेगी. महंगाई पर नियंत्रण हो सकता है.
किसानों को फायदा
बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केसरी ने कहा कि पुरानी कारों पर 28 के बजाय 18 फीसदी जीएसटी लगेगा जबकि 20 रुपये प्रति लीटर तक के बोतलबंद पेय जल, कुछ कीटनाशक, बायोडीजल, ड्रिप और स्प्रिंकल सिंचाई के मशीनरी तथा स्प्रेयर पर 18 के बजाय 12 फीसदी की दर से जीएसटी वसूला जायेगा. इससे किसानों को राहत अवश्य मिलेगी.
कपड़ा व्यवसाय पर फर्क नहीं
पटना थोक व्यवसायी संघ के सचिव ने वेलवेट कपड़े पर जीएसटी को लेकर कहा कि यह वित्तमंत्री का केवल खेल है. आज की तारीख में वेलवेट का उपयोग, उत्पाद और बिक्री काफी कम है. अगर वित्त मंत्री ने जीएसटी के दर में जो बदलाव किया है. उससे कपड़ा व्यवसाय पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement