Advertisement
बेटे को पढ़ाने का अरमान लिये जा रहे पिता की बीच राह में गयी जान
भिखारी ठाकुर पुल के पास बस ने स्कूटी सवार को कुचला पटना : बेटे को डीएवी स्कूल में पढ़ाने के लिए प्रवेश फाॅर्म लेने घर से निकले 40 वर्षीय राहुल को अनियंत्रित बस ने कुचल दिया. जिस बच्चे को बड़े स्कूल में पढ़ाने का सपना लिए राहुल की मौत हो गयी, वह समझ भी नहीं […]
भिखारी ठाकुर पुल के पास बस ने स्कूटी सवार को कुचला
पटना : बेटे को डीएवी स्कूल में पढ़ाने के लिए प्रवेश फाॅर्म लेने घर से निकले 40 वर्षीय राहुल को अनियंत्रित बस ने कुचल दिया. जिस बच्चे को बड़े स्कूल में पढ़ाने का सपना लिए राहुल की मौत हो गयी, वह समझ भी नहीं पा रहा कि उसके पापा अब लौट के नहीं आनेवाले हैं. सचिवालय थाने के भिखारी ठाकुर पुल के पास तीव्र गति से आ रही बस ने स्कूटी सवार राहुल कुमार (40 वर्ष) को कुचल दिया. घटना स्थल पर ही राहुल की मौत हो गयी.
जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने बसचालक अर्जुन सिंह को पकड़ लिया. साथ ही बस को भी जब्त कर लिया गया है. राहुल कुमार के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है. गांधी मैदान ट्रैफिक थाने में बसचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
स्कूल जा रहे थे राहुल
राहुल कुमार मूल रूप से फुलवारीशरीफ के बजरंगबली कॉलोनी के निवासी थे. वे हारूण नगर में मोबाइल रिचार्ज की एक छोटी दुकान चलाते थे. उससे ही वे अपनी पत्नी व बच्चों का भरण-पोषण करते थे. वे मंगलवार को स्कूटी से डीएवी बोर्ड कॉलोनी गये थे. वहां से लौटते वक्त भिखारी ठाकुर पुल के समीप से सिंचाई भवन के पास बस ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी.
72 साल के दादा ने कहा, मैं हिम्मत हारूंगा, तो परिवार का क्या होगा : मृतक के पिता बासुकी नाथ मंडल रिटायर्ड प्रधानाचार्य हैं. उन्होंने कहा कि अगर वे ही हिम्मत हार जायेंगे, तो पूरे परिवार का क्या होगा?
दो बच्चों के पिता थे राहुल
राहुल कुमार की एक बेटी रिया 14 साल की है और बेटा असीम पांच साल का है. वे बेटे का एडमिशन डीएवी बोर्ड कॉलोनी में कराने का सपना संजोये थे. उनकी पत्नी ममता देवी, पिता बासुकीनाथ मंडल व भाई विनोद व राकेश को जानकारी हुई, तो वे सभी आईजीआईएमएस पहुंचे, जहां पत्नी अपने पति का शव देख फफक-फफक कर रो उठी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement