Advertisement
मालगाड़ी के तीन डिब्बे हुए बेपटरी
पटना : सोमवार की रात आठ बजे पटना जंक्शन के नौ नंबर प्लेटफॉर्म से बाढ़ जाने के लिए मालगाड़ी रवाना हुई, लेकिन, स्पीड पकड़ने से पहले ही मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गयी इस घटना की सूचना तत्काल जंक्शन अधिकारियों को देने के साथ साथ कंट्रोल रूम को दी गयी, जिससे अधिकारियों में […]
पटना : सोमवार की रात आठ बजे पटना जंक्शन के नौ नंबर प्लेटफॉर्म से बाढ़ जाने के लिए मालगाड़ी रवाना हुई, लेकिन, स्पीड पकड़ने से पहले ही मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गयी
इस घटना की सूचना तत्काल जंक्शन अधिकारियों को देने के साथ साथ कंट्रोल रूम को दी गयी, जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गयी. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन प्लेटफॉर्म नौ पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गयी है.
मालगाड़ी में कोयला लदा था, जिसे बाढ़ एनटीपीसी भेजा रहा था. कोयला से लदे तीन डिब्बे प्लेटफॉर्म के पूर्वी छोर के समीप बेपटरी हो गयी. घटना के एक घंटा बाद मंडल से उपकरण मंगवाया गया, जिससे बेपटरी हुए डिब्बा पर हटाने की मशक्कत किया जा रहा है. हालांकि, देर रात्रि तक प्लेटफॉर्म से मालगाड़ी को हटाया नहीं जा सका था. स्टेशन डायरेक्टर बीके चौधरी ने बताया कि मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गयी है, जिससे लाइन बाधित है. हालांकि, गया से पटना आनेवाली ट्रेनों प्लेटफॉर्म आठ, नौ व 10 पर आ रही है और वहीं से रवाना भी की जा रही जाती है. प्लेटफॉर्म बाधित होने से परिचालन पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement