पटना : जदयू की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को दही-चूड़ा-तिलुकट का भोज का आयोजन किया गया है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह के पटना स्थित 36, हार्डिंग रोड स्थित आवास पर होने वाले भोज की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत पार्टी के सभी वरीय नेता, सांसद, मंत्री, विधायक, विधान पार्षद, पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता तो शामिल होंगे ही, इस भोज में एनडीए के घटक दलों के नेता भी शामिल होंगे.
भाजपा के प्रदेश के नेताओं समेत उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, भाजपा कोटे के मंत्री शामिल होंगे. भाजपा के नेता पांच साल बाद जदयू के दही-चूड़ा भोज में शामिल होंगे. इससे पहले एनडीए की सरकार में 2013 के भोज में सभी शामिल हुए थे. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने शनिवार को तैयारियों का जायजा लेने ो बाद बताया कि भोज के लिए एनडीए घटक दल के नेताओं को बुलाया गया है. भाजपा के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, सांसद चिराग पासवान, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शामिल होंगे.
राजद व कांग्रेस को भोज के लिए निमंत्रण नहीं दिया गया है, लेकिन कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी को फोन किया गाय था, लेकिन उनके बात नहीं हो सकी. जदयू के दही-चूड़ा भोज में भागलपुर का कतरनी चूड़ा, प चंपारण के मर्चा धान का चूड़ा समेत गया-भागलपुर-पटना का तिलकुट परोसा जायेगा.