12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौरीचक से युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

मृतक की क्षतिग्रस्त बाइक भी मिली मसौढ़ी : गौरीचक पुलिस ने बीते शुक्रवार की रात चंडासी के पास 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया .मौके से पुलिस ने मृतक की क्षतिग्रस्त बाइक भी बरामद की है .इधर, मृतक सह थाना के जुझारूपुर निवासी विनेश सिंह के पिता शिवनाथ सिंह ने किसी अज्ञात पर हत्या […]

मृतक की क्षतिग्रस्त बाइक भी मिली

मसौढ़ी : गौरीचक पुलिस ने बीते शुक्रवार की रात चंडासी के पास 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया .मौके से पुलिस ने मृतक की क्षतिग्रस्त बाइक भी बरामद की है .इधर, मृतक सह थाना के जुझारूपुर निवासी विनेश सिंह के पिता शिवनाथ सिंह ने किसी अज्ञात पर हत्या करने की आशंका व्यक्त की है . थानाध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि शव को पुलिस बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया है .उन्होंने बताया कि फिलवक्त इस संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है. उन्होंने बताया कि परिजनों ने दाह- संस्कार कर लौटने के बाद लिखित शिकायत देने की बात कही है .बावजूद पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है .
जानकारी के अनुसार विनेश सिंह स्थानीय स्तर पर जमीन- खरीद बिक्री का कार्य करता था. प्रतिदिन शाम में वह अपने घर से गौरीचक व गोपालपुर बाजार घूमने व अपने कार्य से आता था .शुक्रवार को भी वह गोपालपुर बाजार आया हुआ था .परिजनों की मानें, तो मृतक से शाम सात बजे तक मोबाइल पर बातचीत हुई थी .उस वक्त उसने परिजनों से बताया कि तुरंत घर लौट रहा है,
लेकिन रात तक घर नहीं लौटने व मोबाइल बंद मिलने के बाद परिजनों की बेचैनी बढ़ गयी .वे रात में ही उसे खोजने निकल गये .इसी दरम्यान चंडासी मोड़ के पास उसकी बाइक को परिजनों ने देखा .बाइक देख विनेश सिंह की भी तलाश परिजन आसपास करने लगे .इसी बीच परिजनों ने पुल के नीचे उसके शव को देखा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें