तैयारी. पटना, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर से होगी शुरुआत
Advertisement
मैसूर की तर्ज पर अब बिहार में भी लगेगा ‘स्मार्ट मीटर’
तैयारी. पटना, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर से होगी शुरुआत पटना : बिहार में कर्नाटक के मैसूर की तर्ज पर बिजली के लिए स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे. चुनिंदा शहरों से इसकी शुरुआत की जायेगी और हर घरों से पुराने इलेक्ट्रॉनिक मीटर को हटा कर स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे. पहले चरण में पटना, गया, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, […]
पटना : बिहार में कर्नाटक के मैसूर की तर्ज पर बिजली के लिए स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे. चुनिंदा शहरों से इसकी शुरुआत की जायेगी और हर घरों से पुराने इलेक्ट्रॉनिक मीटर को हटा कर स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे. पहले चरण में पटना, गया, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, भागलपुर, जैसे शहरों में स्मार्ट मीटर लगाया जायेगा और इसके लिए नाॅर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को अलग-अलग शहरों में स्मार्ट मीटर लगाने की जिम्मेदारी दी जायेगी.
स्मार्ट मीटर लगाने के लिए बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी की टीम इस महीने के अंत में मैसूर जायेगी और वहां इसका अध्ययन करेगी. टीम को 11-12 जनवरी को मैसूर में होनेवाली देश भर की पावर होल्डिंग कंपनी की बैठक में भाग लेने जाना था, लेकिन अंतिम समय में यह बैठक स्थगित हो गयी और अब 29-30 जनवरी यह बैठक होगी.
l मुख्यालय से हो सकेगी मॉनीटरिंग, मीटर से की छेड़छाड़ तो आसानी से चलेगा पता
पांच साल में सभी घर में लग जायेंगे स्मार्ट मीटर
बिहार राज्य पावर होल्डिंग कंपनी चुनिंदा शहरों से स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत इसी साल करेगी. कंपनी ने अगले पांच सालों में हर घर तक स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा है. अप्रैल में जहां हर टोले तक और दिसंबर 2018 तक हर घर तक बिजली पहुंच जायेगी. इसके बाद राज्य के सभी घरों में तेजी से स्मार्ट मीटर लगाये जाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी 21 जिलों और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी 17 जिलों में स्मार्ट मीटर लगायेगी.
l बिहार के अधिकारी अब 29-30 की बैठक में शामिल होने जायेंगे मैसूर
l अप्रैल में हर टोले व दिसंबर तक हर घर तक पहुंच जायेगी बिजली
स्मार्ट मीटर में लगा रहेगा चिप
नहीं हो सकेगी छेड़छाड़
स्मार्ट मीटर वर्तमान में लगाये जा रहे बिजली के इलेट्रॉनिक मीटर से अलग होगा. इसमें एक चिप लगा होगा, जिसकी मॉनीटरिंग मुख्यालय स्तर से हो सकेगी. अगर कोई उपभोक्ता मीटर से छेड़छाड़ करता है तो उसकी सूचना मिल जायेगी. इसके लिए एक कंट्रोल रूप में भी बनेगा, जिससे स्मार्ट मीटर की मॉनीटरिंग हो सकेगी. कोई अगर मीटर बंद कर चोरी छूपे बिजली का उपयोग करेगा तो इसकी जानकारी मिल जायेगी. मैसूर में शहरी इलाकों में इसकी शुरुआत की गयी है और करीब 23 हजार घरों में स्मार्ट मीटर लगाये गये हैं.
प्रदेश में मैसूर की तर्ज पर स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे. शुरुआत में चुनिंदा शहरों में ही यह लगेगा और अगले पांच सालों में राज्य के सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगा दिया जायेगा. स्मार्ट मीटर के अध्ययन के लिए बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड की टीम इस महीने के अंत में मैसूर जायेगी.
आर लक्ष्मणन, प्रबंध निदेशक, साउथ बिहार पावर डिट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement