पटना : गर्दनीबाग थाने के चितकोहरा पंजाबी कॉलोनी में स्थित मोबाइल दुकान बग्धा कम्यूनिकेशन से चोरों ने 50 हजार नकद व पांच लाख रुपये का कीमती मोबाइल फोन व अन्य सामान चुरा लिया. चोरों ने पहले दुकान का ताला तोड़ा और फिर शटर तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गये और मोबाइल साफ कर दिया. दुकानदार संदीप कुमार सिंह जब शुक्रवार की सुबह में दुकान खोलने पहुंचे, तो उन्हें चोरी की जानकारी मिली. दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था और मोबाइल के डब्बे वहीं पड़े थे,
जबकि उसका मोबाइल व चार्जर गायब था. दुकानदार ने मामले की जानकारी गर्दनीबाग पुलिस को दी और पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. इस संबंध में गर्दनीबाग थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह घटना गुरुवार की देर रात की है. दुकानदार संदीप सिंह दुकान को दस बजे रात में बंद कर अपने घर गये थे और अगले दिन सुबह में चोरी की जानकारी मिली.