Advertisement
महात्मा गांधी सेतु शुरू हो गया रिवर बेड के हिस्सों को तोड़ना
पटना : महात्मा गांधी सेतु के नदी बहाव (नदी बहाव परिक्षेत्र) के ऊपर वाले हिस्सों को तोड़ने का काम मंगलवार से शुरू हो गया. सेतु के पिलर संख्या 27 के रेलिंग को निकालने में कर्मी दिन भर जुटे रहे. रेलिंग को निकालने के बाद फुटपाथ और डिवाइडर भी निकाला जायेगा. इसमें तीन से चार दिन […]
पटना : महात्मा गांधी सेतु के नदी बहाव (नदी बहाव परिक्षेत्र) के ऊपर वाले हिस्सों को तोड़ने का काम मंगलवार से शुरू हो गया. सेतु के पिलर संख्या 27 के रेलिंग को निकालने में कर्मी दिन भर जुटे रहे. रेलिंग को निकालने के बाद फुटपाथ और डिवाइडर भी निकाला जायेगा. इसमें तीन से चार दिन लगेंगे. उसके बाद डेक को काटने का काम होगा. 121 मीटर के डेक को दोनों तरफ से आधा आधा काटा जायेगा. पूरे डेक को 3-3 मीटर की चौड़ाई के 40 टुकड़ों में काटा जायेगा.
तीन सप्ताह लगेगा पिलर 27 व 28 की कटाई में : पिलर संख्या 27 से डेक को काटने में कम से कम मलबा निकले, इसके लिए डायमंड कटर का इस्तेमाल होगा. काटे गये टुकडों को सस्पेंडर से नीचे खड़े ट्रेलर में गिराया जायेगा. वहां से कॉन्ट्रैक्टर उसे अपने क्रशर यूनिट में ले जायेगा, . पिलर संख्या 28 को भी इसी तरीके से काटा जायेगा.
सस्पेंडर से गिराया जायेगा जेटी पर
पिलर संख्या 29 पूरी तरह पानी में है. इसलिए इससे डेक की कटाई में सतर्कता और बढ़ा दी जायेगी, ताकि डेक से गिरा कोई भी मलबा नदी के पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाये. नदी के भीतर वाले हिस्से के डेक को तीन-तीन मीटर के छोटे छोटे टुकड़े में काटने के बाद सभी टुकड़ों को सस्पेंडर से नीचे पानी में खड़े जेटी पर गिराया जायेगा.
– नहीं बंद हो सका सेतु का पश्चिमी लेन : गांधी सेतु का पश्चिमी लेन पूरी तरह बंद नहीं किया गया है. पुनर्निर्माण के कारण गांधी सेतु के पश्चिमी लेन का ज्यादातर हिस्सा पहले से ही बंद है. ट्रैफिक एसपी ने कहा कि अभी इस संबंध में कोई निर्णय नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement