Advertisement
बिहार : सामंती लालू ने सेवकों को जेल ले जाकर हद पार कर दी : संजय सिंह
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जेल जाने के पहले वहां पर दो सेवकों के पहुंचने की खबर को लेकर जदयू ने लालू प्रसाद को सामंती करार दिया है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने इस घटनाक्रम पर कहा कि खुद को समाजवादी बताने वाले लालू प्रसाद आजाद भारत के सामंती सीमा को […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जेल जाने के पहले वहां पर दो सेवकों के पहुंचने की खबर को लेकर जदयू ने लालू प्रसाद को सामंती करार दिया है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने इस घटनाक्रम पर कहा कि खुद को समाजवादी बताने वाले लालू प्रसाद आजाद भारत के सामंती सीमा को पार कर दिया.
उन्होंने कहा कि अपनी सेवा के लिए बेगुनाहों को कसूरवार बनवा देना सामंतवाद नहीं तो और क्या है? वह तो सामंती सोच रखने वाले गरीबों के नेता होने का नाटक करते हैं. लालू परिवार ने जेल जानेवाले दोनों सेवकों से जानबूझ कर अपराध कराया. इस तरह की गतिविधि के लिए उनके परिवार पर तो धोखाधड़ी का केस दर्ज होना चाहिए. इस तरह का राजद सुप्रीमो का खेल है जो जेल में भी घाल-मेल कर लेते हैं. यह वे लोग हैं जो कानून से नहीं डरते हैं. उनको मालूम नहीं कि कानून किसी को भी नहीं बख्शता है.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद उसी की सजा भुगत रहे हैं. लालू परिवार यह कहता है कि वह बेगुनाह हैं तो बताएं कि कौन हैं ये सेवक? उनके दोनों सेवक कैसे लालू प्रसाद से दो घंटेे पहले ही होटवार जेल पहुंच गये. लालू प्रसाद को जानने वालों के लिए लक्ष्मण एक परिचित नाम है. 24 घंटे साथ रहने वाले दो सेवकों में से वह एक है.
पुराना रसोइया है. पटना से दिल्ली तक में लालू के लिए खाना पकाता रहा है. उसी तरह लालू प्रसाद के लिए रांची में लक्ष्मण का काम मदन यादव देखता है. पिछली बार भी लालू के होटवार में बंद रहने के दौरान उनकी सेवा के लिए मदन जेल पहुंचा था.
तेजस्वी या तेज प्रताप को आगे आकर बताना चाहिए कि यह सब भी जेडीयू की साजिश है. उनको तो लगता है कि लालू प्रसाद जेडीयू की वजह से ही जेल गए हैं. 23 दिसंबर 2017 को जब सीबीआई कोर्ट में सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद को जेल भेजने का अंदेशा बना, तो उनके चाहने वालों ने आनन-फानन में मदन और लक्ष्मण को जेल पहुंचा कर उनकी सेवा करने का रास्ता तैयार कर दिया.
यह पहली बार नहीं जब लालू प्रसाद जेल जाते रहे तो उनके सेवक किसी तरह से अपराध करके जेल पहुंच जाते है और उनकी सेवा में लग जाते हैं. इस एवज में लालू परिवार उनको मोटी रकम भी देता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement