Advertisement
जेल से मिला था फ्यूज कंडक्टर का सुराग
पटना : डाउन हिमगिरी एक्सप्रेस के लीज ब्रेकवैन से फ्यूज कंडक्टर चोरी के मामले में एक नया मोड़ आया है. केंद्रीय एजेंसियों और पुलिस की जांच में बात सामने आयी है कि इस चोरी में एक हाई प्रोफाइल उच्च शिक्षित गिरोह का हाथ है. सूत्रों के मुताबिक इस गिरोह में सभी सदस्य तकनीकी तौर पर […]
पटना : डाउन हिमगिरी एक्सप्रेस के लीज ब्रेकवैन से फ्यूज कंडक्टर चोरी के मामले में एक नया मोड़ आया है. केंद्रीय एजेंसियों और पुलिस की जांच में बात सामने आयी है कि इस चोरी में एक हाई प्रोफाइल उच्च शिक्षित गिरोह का हाथ है.
सूत्रों के मुताबिक इस गिरोह में सभी सदस्य तकनीकी तौर पर बेहद शिक्षित बताये जा रहे हैं. इन फैक्टों से बात साफ हो चली है कि यह चोरी सामान्य नहीं है. इसके पीछे असली मास्टरमाइंड कोई और है. यह सनसनीखेज चोरी सुनियोजित थी. उस गिरोह को पता था कि पठानकोट से कोई खास वस्तु पटना से गुजरेगी. हालांकि पुलिस ने उस गिरोह की शिनाख्त अभी तक जाहिर नहीं की है.
पुलिस के रडार पर हैं चार अपराधी
इधर, स्थानीय पुलिस का कहना है कि पटना से किऊल के बीच एक नया गिरोह सक्रिय हो रहा है, जिसका नाम रनिंग ट्रेन डकैत (आरटीडी) है. इस गिरोह में चार पढ़े-लिखे ग्रेजुएट व तकनीकी शिक्षा लिये अपराधी शामिल हैं.
सूत्रों के अनुसार तीन लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिनसे इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियोंने पूछताछ की है. हालांकि, इसमें कोई सुराग नहीं मिला. फ्यूज कंडक्टर की चोरी में मुख्य रूप से चार अपराधी शामिल हैं, लोकेशन के आधार पर छापेमारी की जा रही है. चारों अपराधियों की गिरफ्तारी हो जाती है, तो सभी राज खुल जायेंगे. संभावना है कि दो दिनों के भीतर गिरफ्तारी कर ली जाये.
दर्ज किया गया है केस
फ्यूज कंडक्टर चोरी मामले में पंकज कुमार नामक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपित पर आईपीसी की धारा 379 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जो चोरी से संबंधित है.
आरपीएफ अधिकारी ने बताया कि रेलवे ब्रेकवैन की सुरक्षा आरपीएफ के जिम्मे होती है, लेकिन लीज ब्रेकवैन का मामला जीआरपी में दर्ज किया जाता है. फ्यूज कंडक्टर की चोरी लीज ब्रेकवैन से हुई है. अत: जीआरपी कार्रवाई कर रही है. सेना के सामान चोरी मामले में कुछ और खुलासा होता है, तो देशद्राेह का भी केस दर्ज किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement