Advertisement
भाजपा कोर कमेटी की बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा
पटना : भाजपा कोर कमेटी की रविवार को पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में संगठन विस्तार के साथ-साथ उपचुनाव पर चर्चा हुई. बैठक में कर्पूरी जयंती के अलावा अतिपिछड़ों व दलितों में पैठ बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश भी मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष […]
पटना : भाजपा कोर कमेटी की रविवार को पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में संगठन विस्तार के साथ-साथ उपचुनाव पर चर्चा हुई. बैठक में कर्पूरी जयंती के अलावा अतिपिछड़ों व दलितों में पैठ बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश भी मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने की. बैठक संगठन को माइक्रो लेवल पर मजबूत करने पर केंद्रित रहा. जिलों में भी कर्पूरी जयंती मनाने का निर्णय हुआ.
लोकसभा की अररिया सीट और विधानसभा की जहानाबाद व भभुआ सीट पर एनडीए की जीत हो इसके लिए संगठन को सक्रिय बनाने पर जोर दिया गया. बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह सहित राज्य सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार, मंगल पांडेय, सांसद सीपी ठाकुर, संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ, सह संगठन महामंत्री शिव नारायण, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी सहित कई नेता मौजूद थे.
इधर, कोर ग्रुप की बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के सरकारी आवास पर भाजपा व संघ के समन्वय की बैठक हुई. बैठक में राज्य सरकार के भाजपा के मंत्रियों के कामकाज सहित सरकार में भागीदारी की समीक्षा हुई. बोर्ड व निगमों में भाजपा की भागीदारी को लेकर भी चर्चा हुई. इसमें कोर ग्रुप के लोग शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement