11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी को मिला फ्रिज तो किसी को मोबाइल

पटना सिटी : शुक्रवार को सुबह से ही ‘उपहारों की बारिश 2017’ योजना के तहत स्क्रैच योजना कूपन में पुरस्कार लेने के लिए प्रभात खबर के पाठकों की भीड़ स्क्रैच स्थल पर जुटी थी. पटना में पीएमसीएच के निकट राधाकृष्ण मंदिर परिसर में लगाये गये पुरस्कार वितरण केंद्र पर शिवपुरी नगर निवासी हिमांशु राय को […]

पटना सिटी : शुक्रवार को सुबह से ही ‘उपहारों की बारिश 2017’ योजना के तहत स्क्रैच योजना कूपन में पुरस्कार लेने के लिए प्रभात खबर के पाठकों की भीड़ स्क्रैच स्थल पर जुटी थी. पटना में पीएमसीएच के निकट राधाकृष्ण मंदिर परिसर में लगाये गये पुरस्कार वितरण केंद्र पर शिवपुरी नगर निवासी हिमांशु राय को टीवी, न्यू अजीमाबाद कॉलोनी निवासी हसन मसूंर व हिमांशु भास्कर को मोबाइल फोन का सेट निकला, तो खुशी से उछल पड़े. कुछ ऐसी ही स्थिति आयरन जीतने पर राजेंद्र नगर निवासी विनय दास व फ्राईपैन जीतने पर वीर कुणाल की थी.
दूसरी ओर, पटना सिटी में राजेंद्र भवन देना बैंक के नीचे झाऊगंज में लगे स्टॉल पर स्क्रेच करने के साथ ही गुलजारबाग अखिलेश नगर निवासी श्वेता कुमारी सिन्हा फ्रिज का गिफ्ट पाकर खुश हो गयी. इनाम पाते ही वह उछल पड़ी. इसके साथ ही गुरहट्टा के बिट्टू राज व मौरी गली के धीरज कुमार समेत अन्य आधा दर्जन ग्राहकों को मोबाइल इनाम में मिला. पूरब दरवाजा निवासी निखिल कुमार को आयरन, दीवान मुहल्ला के यशराज को कैशरोल, आरिफ, अंजनी कुमार सिन्हा, लीला यादव व श्रुति जमाल समेत अन्य को कैसरोल इनाम में दिया गया.
स्थिति यह रही कि सुबह दस से शाम चार बजे तक इनाम बंटना था, लेकिन सुबह साढ़े नौ बजे से ही प्रकाशित कूपन को चिपका कर हाथों में कूपन फार्म लिये स्क्रैच करने वालों की भीड़ जुटी थी. पाठकों को पुरस्कार वरीय प्रसार प्रबंधक अनुराग सिंह, प्रशांत कुमार, अमरनाथ सिंह, अभिजीत चंद्रा, रतन कुमार ने दी. पुरस्कार लेने के लिए समय खत्म होने के बाद भी पाठकों की भीड़ जुटी थी. योजना के तहत लगभग 2100 से अधिक पाठकों को पुरस्कार दिया गया. प्रभात खबर पाठकों को इसी क्र म में पटना में शीघ्र ही कैंप लगाकर इनाम देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें