23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक और अधिकारियों की ट्रेनिंग कल

पटना : मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा को लेेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया जायेगा. इसमें सभी जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षक व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी भाग लेंगे. प्रशिक्षण कार्यक्रम दो पालियों में समिति के माध्यमिक प्रभाग में […]

पटना : मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा को लेेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया जायेगा. इसमें सभी जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षक व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी भाग लेंगे. प्रशिक्षण कार्यक्रम दो पालियों में समिति के माध्यमिक प्रभाग में चलाया जायेगा. प्रथम पाली 10:30 से 1:30 बजे तक आयोजित होगी.
इसमें चार प्रमंडलों पटना, मगध, तिरहुत व सारण के कुल 20 जिलों के मास्टर ट्रेनर भाग लेंगे. वहीं, द्वितीय पाली दोपहर दो से पांच बजे तक चलेगी. इसमें शेष पांच प्रमंडलों दरभंगा, कोसी, पूर्णिया, भागलपुर एवं मुंगेर सहित कुल 18 जिलों के मास्टर ट्रेनर भाग लेंगे. प्रशिक्षण में इंटर और मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिकल और थ्योरी परीक्षा से संबंधित ओएमआर शीट भरने, ओएमआर आंसर शीट की उपस्थिति पत्रक डिस्पैच स्टेटमेंट निष्कासन से संबंधित सूची, फ्लाइंग स्लिप, अवार्ड शीट, पैंकिंग आदि के संबंध में जानकारी दी जायेगी.
इन विषयों की दी जायेगी जानकारी : बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में बीते वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं से कुछ बदलाव किया गया है. पूर्व की परीक्षा में ओएमआर शीट के मुख्य पन्ने में दो भाग होते थे. जबकि इस परीक्षा में प्रयोग होनेवाले शीट के मुख्य पन्ने में तीन भाग किया गया है. बायें, मध्य और दाहिने भाग के रूप में ओएमआर शीट का पेज तैयार किया गया है.
प्रशिक्षण लेकर जिला स्तर पर देंगे ट्रेनिंग : समिति की ओर से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद मास्टर ट्रेनर नौ जनवरी को जिला स्तर पर दो चरणों में प्रशिक्षण देंगे. इसके लिए समिति सचिव ने सभी जिले के शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिख कर इसकी सूचना दे दी है.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी: बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड समिति की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. एडमिट कार्ड को विद्यालयों के प्राचार्य द्वारा डाउनलाेड किया जाना है.
गुरुवार को डमी एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर उसमें सुधार किया जाना था, लेकिन दोपहर तक स्कूल के प्राचार्य डमी एडमिट कार्ड सिस्टम पर शो नहीं करने से परेशान रहे. देर शाम जब बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया गया, तो बताया गया कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने को विद्यालय के प्राचार्य यूजर आईडी व विद्यालय का नाम डालेंगे, तो एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें