13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधे घंटे की मानव शृंखला में 15 लाख लोग लेंगे भाग

21 जनवरी को शराबबंदी दहेज विरोध और बाल विवाह रोक को लेकर बनेगी मानव शृंखला पटना : 21 जनवरी को शराबबंदी, दहेज मुक्त विवाह व बाल विवाह के रोक को लेकर मानव श्रृंखला बनायी जायेगी. जिलाधिकारी कुमार रवि ने बुधवार को इसकी समीक्षा बैठक की. उन्होंने बताया कि इस दौरान 15 लाख दस हजार लोग […]

21 जनवरी को शराबबंदी दहेज विरोध और बाल विवाह रोक को लेकर बनेगी मानव शृंखला
पटना : 21 जनवरी को शराबबंदी, दहेज मुक्त विवाह व बाल विवाह के रोक को लेकर मानव श्रृंखला बनायी जायेगी. जिलाधिकारी कुमार रवि ने बुधवार को इसकी समीक्षा बैठक की. उन्होंने बताया कि इस दौरान 15 लाख दस हजार लोग भाग लेंगे. किसी भी स्तर पर शृंखला नहीं टूटेगी. दिन में 12 बजे से लेकर साढ़े 12 बजे तक मानव शृंखला बनाया जायेगा. प्रत्येक दो सौ मीटर पर एक कॉर्डिनेटर व एक किमी पर सेक्टर इंचार्ज को लगाया जायेगा. वहीं एक किमी में 26 सौ आदमी शृंखला में रहेंगे. पांच जनवरी से मानव शृंखला को लेकर जागरण का काम शुरू कर दिया जायेगा. सभी अधिकारियों को कैलेंडर उपलब्ध करा करा काम शुरू कर दिया जायेगा.
हर हाल में 31 मार्च तक ओडीएफ घोषित हो पंचायत : जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री के सात निश्चय की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि हर हाल में नगर पंचायत मसौढ़ी, खुसरुपुर, फतुहा, खगौल व दानापुर के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि 31 मार्च तक इनको ओडीएफ घोषित किया जाये.
उन्होंने सात निश्चय में किसी भी योजना में वित्तीय अनियमितता नहीं होने की बात कही. इसके अलावा धान खरीद के लिए मील टैग किया जाने का निर्देश दिया, ताकि किसानों को दूर नहीं जाना पड़े.
5.70 लाख मीटरिक टन हुआ है धान का उत्पादन : जानकारी दी गयी कि पटना जिला में 5.70 लाख मीट्रिक टन का उत्पादन हुआ है. जिला में कुल पैक्सों की संख्या 355 है. पिछली वर्ष 17815 किसानों से धान की खरीद की गयी थी. जिला में सांकेतिक धान खरीद का लक्ष्य 90 हजार मीट्रिक टन रखा गया है. वहीं जिला में दस हजार नया राशन कार्ड निर्गत हुआ है.
तीन घंटे पहले बंद होगा यातायात
मानव शृंखला में निर्धारित समय से तीन घंटे पूर्व ट्रैफिक को रोका जायेगा. सभी प्रमुख जगहों पर लाउडस्पीकर लगाया जायेगा. सभी पदाधिकारी वाहन पर पानी ग्लूकोज, बेसिक मेडिकल किट की व्यवस्था रखनी होगी. मानव शृंखला गांधी मैदान से निकल कर गांव व दियारा तक जायेगी. सभी प्रखंड पदाधिकारी व सेक्टर पदाधिकारी प्रत्येक दो सौ मीटर पर कौन लोग खड़े हैं. इसकी सूची बना लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें