Advertisement
राज्य स्तरीय बैठकों से कन्नी काटने लगे हैं अधिकारी
कार्यों की ठीक से नहीं हो पा रही समीक्षा 16 जिलों के जिला पदाधिकारियों को दी गयी सूचना पटना : तमाम हिदायतों के बावजूद जिला प्रोग्राम पदाधिकारियों का रवैया नहीं सुधर रहा है. बाल विकास संबंधी कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा तक में इनकी लापरवाही आड़े आ रही है. इसका असर अपेक्षित प्रगति पर भी […]
कार्यों की ठीक से नहीं हो पा रही समीक्षा
16 जिलों के जिला पदाधिकारियों को दी गयी सूचना
पटना : तमाम हिदायतों के बावजूद जिला प्रोग्राम पदाधिकारियों का रवैया नहीं सुधर रहा है. बाल विकास संबंधी कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा तक में इनकी लापरवाही आड़े आ रही है. इसका असर अपेक्षित प्रगति पर भी पड़ रहा है.
आलम यह है कि ये अधिकारी राज्य स्तरीय बैठकों में शामिल होने से कन्नी काटने लगे हैं. कई अधिकारी ऐसे हैं, जिनकी अनुपस्थिति का आंकड़ा 30 फीसदी के पार पहुंच चुका है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश के जिला प्राेग्राम पदाधिकारी काम को लेकर कितना गंभीर हैं.
निदेशक ने लिखा पत्र : समेकित बाल विकास सेवायें (आईसीडीएस) निदेशालय के निदेशक ने 16 जिलों के जिला पदाधिकारियों को पत्र लिखा है.
उन्होंने राज्य स्तरीय बैठकों में जिला प्रोग्राम पदाधिकारियों के भाग नहीं लेने का हवाला दिया है. निदेशक ने कहा है कि विशेष परिस्थिति में ही किसी वैध कारण से बैठक में भाग लेने में असमर्थ होनेवाले अधिकारियों को छूट मिल सकती है. ऐसे पदाधिकारियों को अनुपस्थिति का कारण बताते हुए बैठक के दो-तीन दिनों पूर्व जिला पदाधिकारी की सहमति से निदेशालय को सूचना उपलब्ध करानी होगी.
साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा नामित सक्षम पदाधिकारी ही बैठक में भाग लेंगे. यह निर्देश पूर्व में दिया जा चुका है. इसके बावजूद राज्य स्तरीय बैठकों में कई जिला प्रोग्राम पदाधिकारी स्वयं भाग नहीं लेते हैं. ऐसे पदाधिकारियों की अनुपस्थिति का आंकड़ा 30 फीसदी से अधिक है. निदेशक ने एक बार फिर कहा है कि राज्य स्तरीय बैठक में हर हाल में भाग लिया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement