पटना : भाजपा कोर कमेटी की सात जनवरी को बैठक होगी. कोर कमेटी में अररिया लोकसभा सहित जहानाबाद व भभुआ विधानसभा उपचुनाव पर खास चर्चा होगी. खरमास के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बिहार के दौरे पर आनेवाले हैं. ऐसे में कोर कमेटी की इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अररिया लोकसभा सीट सहित जहानाबाद व भभुआ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. जहानाबाद को लेकर अभी तय नहीं है कि वहां भाजपा लड़ेगी या कोई अन्य दल. पिछली बार भाजपा ने यह सीट रालोसपा को दी थी. वैसे चर्चा है कि जदयू भी इस सीट पर अपनी दावेदारी ठोक सकता है.
अररिया व भभुआ से भाजपा का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है. कोर कमेटी की बैठक में सांगठनिक मजबूती पर भी चर्चा होगी. सूत्रों का कहना है अमित शाह के साथ पार्टी नेताओं की होनेवाली बैठक में जो-जो एजेंडे होंगे उस पर विशेष रूप से चर्चा होगी.