Advertisement
बिहार : लालू आदतन अपराधी और जेल यात्री : सुशील मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद आदतन अपराधी और जेल यात्री हैं, जो कभी सुधरने वाले नहीं हैं. चारा घोटाले में एक बार सजा होने के बाद भी हजार करोड़ की बेनामी संपत्ति एकत्र कर ली. किसी को बरी करना या सजा देना कोर्ट का काम है. राजद के जातीय […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद आदतन अपराधी और जेल यात्री हैं, जो कभी सुधरने वाले नहीं हैं. चारा घोटाले में एक बार सजा होने के बाद भी हजार करोड़ की बेनामी संपत्ति एकत्र कर ली.
किसी को बरी करना या सजा देना कोर्ट का काम है. राजद के जातीय आधार पर सजा के आरोप को इन्कार करते हुए कहा कि कोर्ट जाति देख कर सजा नहीं देती है. जातीय कार्ड काफी पुराना हो चुका है और अब बिहार काफी आगे निकल चुका है. तथ्यों व सबूतों के आधार पर चारा घोटाले के दूसरे मामले में दोषी करार दिये गये लालू प्रसाद को कड़ी सजा ही मिलने की संभावना है.
मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद को 15 साल बिहार में राज करने का मौका मिला, मगर पूरे बिहार को अंधेरे में रखा. उन्हें लगता था कि लोग हमेशा लालटेन के साथ रहेंगे. अब बिहार से लालटेन युग खत्म हो चुका है.
लालू प्रसाद को अपनी पार्टी का चुनाव चिह्न बदल कर एलईडी बल्ब कर लेना चाहिए. लालू प्रसाद जेल में रहें या बाहर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. वर्ष 2010 में तो लालू प्रसाद बाहर ही थे, 1995 में 170 सीटें जीतने वाली उनकी पार्टी 24 सीटें पर सिमट गयी थीं. 2015 में अगर नीतीश कुमार साथ नहीं होते तो 80 सीटें जीतना संभव नहीं था.
लालू प्रसाद जातीय कार्ड पहले भी खेल चुके हैं, मगर अब कोई कार्ड खेल लें बिहार की जनता झांसा में नहीं आने वाली है. इधर, मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि मंत्रियों के लिए संपत्ति का विवरण हर साल देना कोई संवैधानिक बाध्यता नहीं है, फिर भी इसकी शुरुआत कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेसार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता का स्तर ऊंचा करने की एक सराहनीय पहल की है. जो लोग जांच एजेंसियों को जवाब नहीं दे पाते, वे दूसरों पर शक कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement