Advertisement
अल्पसंख्यकों के लिए सद्भाव मंडप बनाने की रफ्तार धीमी
पटना : केंद्र सरकार की मदद से बिहार के अल्पसंख्यक बाहुल 14 जिलों में 46 सद्भाव मंडप (मल्टीपरपज हॉल) बनाने का काम शुरू हो गया है. उम्मीद है इसका काफी लाभ मिलेगा. पर चिंता की बात यह है कि भवनों के निर्माण की रफ्तार काफी धीमी है. पिछले वित्तीय वर्ष (2016-17) में एमएसडीपी (मल्टी सेक्टोरियल […]
पटना : केंद्र सरकार की मदद से बिहार के अल्पसंख्यक बाहुल 14 जिलों में 46 सद्भाव मंडप (मल्टीपरपज हॉल) बनाने का काम शुरू हो गया है. उम्मीद है इसका काफी लाभ मिलेगा. पर चिंता की बात यह है कि भवनों के निर्माण की रफ्तार काफी धीमी है. पिछले वित्तीय वर्ष (2016-17) में एमएसडीपी (मल्टी सेक्टोरियल स्कीम) के तहत सद्भाव मंडप बनाने की स्वीकृति मिली थी. यह साल भी अब खत्म होने को है. ऐसे में प्रगति संतोष जनक नहीं है. हालांकि, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग लगातार इसकी समीक्षा कर रहा है.
29 नवंबर को हुई मानव
विकास उप मिशन की बैठक में
विकास आयुक्त इसकी समीक्षा कर चुके हैं. किशनगंज, कटिहार और गोपालगंज में जरूर कार्य प्रगति पर बताया गया है. शेष जिलों में काम शुरू हुआ है. मल्टीपर्पज हॉल बनाने की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को दी गयी है. इसके लिये केंद्र सरकार की ओर से 979.8 और राज्य की ओर से 653.2 लाख रुपये मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement