Advertisement
बिहार : बोधगया पहुंचे बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा
बोधगया : बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के सोमवार को बोधगया में आगमन को लेकर उनकी एक झलक पाने की आस में सुबह 11 बजे से ही श्रद्धालु डटे रहे. घना कोहरा होने के कारण दलाई लामा विमान से न आकर सड़क मार्ग से बोधगया पहुंचे. दोपहर करीब एक बजे दलाई लामा का काफिला सारनाथ से […]
बोधगया : बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के सोमवार को बोधगया में आगमन को लेकर उनकी एक झलक पाने की आस में सुबह 11 बजे से ही श्रद्धालु डटे रहे. घना कोहरा होने के कारण दलाई लामा विमान से न आकर सड़क मार्ग से बोधगया पहुंचे.
दोपहर करीब एक बजे दलाई लामा का काफिला सारनाथ से बोधगया के लिए रवाना हुआ. उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच बोधगया लाया गया. एसएसपी गरिमा मलिक व अन्य पदाधिकारियों ने गया-औरंगाबाद की सीमा पर दलाई लामा की अगवानी की. इस बीच महाबोधि मंदिर क्षेत्र में तिब्बत मंदिर के आस-पास हाथों में खादा लिये श्रद्धालु सड़क के दोनों ओर कतारबद्ध होकर धर्मगुरु के आने का इंतजार करते रहे.
कंपकंपाती ठंड में भी वृद्ध पुरुष व महिला श्रद्धालु शाम तक खड़े रहे. इस बीच सुरक्षा के तमाम उपायों के साथ दलाई लामा के प्रवास स्थल तिब्बत मंदिर के पास पुलिस पदाधिकारी भी जमे रहे. यहां पांच हजार से ज्यादा बौद्ध श्रद्धालु व विदेशी पर्यटकों ने दलाई लामा की अगवानी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement