पटना : पश्चिम बंगालकेतारापीठ में बिहार के नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा पर सोमवार को हमला किया गया.हालांकि मंत्री पूरी तरह सुरक्षित बताये जा रहे है. लेकिन, मंत्री को बचाने के क्रम में उनके अंगरक्षक घायल हो गये. घटना को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार उदासीन बनी रही. जानकारी के अनुसार मंत्री सुरेश शर्मा पश्चिम बंगाल के तारापीठ में पूजा करने गये थे. पूजा-अर्चना के बाद वे अपने होटल सोनार बांग्ला पहुंचे. वहां होटल कर्मियों से कमरा दिखाने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद होटल कर्मियों ने मंत्री पर हमला कर दिया.
इस दौरान मंत्री का परिचय देने पर होटल कर्मियों ने कहा कि ऐसे न जाने कितने मंत्री होटल में ठहरने आते हैं. मंत्री का बचाव करने के दौरान उनके सुरक्षाकर्मियों को चोट आयी है. मंत्री के आप्त सचिव संजीव कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने मामले का संज्ञान नहीं लिया. उसने प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं किया. पूर्व सूचना के बावजूद मंत्री को सुरक्षा उपलब्ध नहीं करायीगयी थी. उन्होंने बताया कि घटना के बाद स्थानीय थाना को सूचना दी गयी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय को घटना की सूचना दी गयी. गृह मंत्रालय ने घटना को गंभीरता से लिया.