12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : केबी सहाय की भूमि सुधार में थी बड़ी भूमिका : कादरी

सदाकत आश्रम में मनायी गयी जयंती पटना : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री केबी सहाय की जमींदारी प्रथा उन्मूलन व भूमि सुधार कार्यक्रम को लागू करने में बड़ी भूमिका थी. उन्होंने दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए अनेक कार्यक्रम को लागू किया, जिसका लाभ आज […]

सदाकत आश्रम में मनायी गयी जयंती
पटना : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री केबी सहाय की जमींदारी प्रथा उन्मूलन व भूमि सुधार कार्यक्रम को लागू करने में बड़ी भूमिका थी. उन्होंने दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए अनेक कार्यक्रम को लागू किया, जिसका लाभ आज समाज के इन वर्गों में विकास के रूप में देखने को मिल रहा है.
बिहार लोक सेवा आयोग में दलित सदस्य बनाने का ऐतिहासिक कार्य किया. सदाकत आश्रम में स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व मुख्यमंत्री केबी सहाय की आयोजित 118वीं जयंती पर आयोजित समारोह को कौकब कादरी संबोधित कर रहे थे. कादरी की अध्यक्षता में कांग्रेस नेताओं ने केबी सहाय के चित्र पर माल्यापर्ण किया. मौके पर विधायक अबीदुर रहमान प्रवक्ता एचके वर्मा, डॉ समीर कुमार सिंह, अजय कुमार चौधरी, लाल बाबू लाल, कपिलदेव प्रसाद यादव, विद्यानन्द मिश्र, कुमार आशीष, मृणाल अनामेय, धीरु यादव, संतोष कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.
विलक्षण प्रतिभा के धनी व दूरदर्शी नेता थे केबी सहाय : राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद युवा संभाग के तत्वावधान में पूर्व मुख्यमंत्री स्व कृष्ण बल्लभ सहाय की जयंती कदमकुआं स्थित वंशी कुंज मे मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा संभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिन्हा ने की.
उन्होंने कहा कि वे विलक्षण प्रतिभा के धनी तथा दूरदर्शी नेता थे. उनके मुख्यमंत्रित्व काल में विकास के कई कार्यक्रम हुए. रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक ललन पासवान ने कहा कि केबी सहाय अपने आदर्शों व श्रेष्ठ मूल्यों के लिए सदैव प्रेरणाश्रोत बने रहेंगे. जयंती समारोह की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश महासचिव माया श्रीवास्तव एवं संचालन प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें