11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोर की सिर कूच कर हत्या, डैम में फेंकी लाश

पंडारक : अपराधियों ने 11 वर्षीय बिक्रम कुमार की सिर कूच कर हत्या कर दी. वहीं, लाश को पंडारक थाना अंतर्गत एनटीपीसी (बाढ़) के डैम में फेंक दिया. शनिवार की शाम पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर पानी में पड़े शव को बरामद किया. मृतक पंडारक के ग्वाशा शेखपुरा निवासी स्व विजय महतो का पुत्र […]

पंडारक : अपराधियों ने 11 वर्षीय बिक्रम कुमार की सिर कूच कर हत्या कर दी. वहीं, लाश को पंडारक थाना अंतर्गत एनटीपीसी (बाढ़) के डैम में फेंक दिया. शनिवार की शाम पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर पानी में पड़े शव को बरामद किया. मृतक पंडारक के ग्वाशा शेखपुरा निवासी स्व विजय महतो का पुत्र था. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है. बताया जा रहा है कि किशोर गुरुवार की दोपहर बाद लापता हो गया. वह दोस्तों के साथ निर्माणाधीन फोरलेन की ओर निकला था, लेकिन वह देर शाम तक घर लौटकर नहीं आ सका. परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद स्थानीय थाने में किशोर के लापता होने की सूचना दी थी.

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी. इसी बीच डैम के अंदर किसी बालक के शव पड़ा होने की सूचना मिली. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को जब्त कर लिया. बाद में मृतक के चाचा संजय महतो ने शव की शिनाख्त की. घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. लोगों को किशोर की बेरहमी से हत्या का अनुमान नहीं था. कयास लग रहा था कि बिक्रम भागकर किसी रिश्तेदार के घर चला गया है. मृतक के चाचा ने बताया कि उन्हें गांव में किसी से दुश्मनी नहीं है.

मृतक के पिता की मौत के बाद उसकी मां भी घर छोड़कर चली गयी. बिक्रम की परवरिश उसके चाचा कर रहे थे. इस संबंध में थानेदार दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि मृतक के सिर में गंभीर चोट का निशान मिला है. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

कयास लग रहा है कि अपराधियों ने लाश को डैम में ले जाकर फेंक दिया था. पूछताछ के दौरान कई लोगों ने बताया कि शाम तक किशोर फोरलेन के पास ही देखा गया था. उसकी मौत के संबंध में लोग मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं. इस मामले में मृतक के चाचा का भी बयान दर्ज किया गया है. पुलिस घटना की विभिन्न पहलुओं पर छानबीन में जुटी है. मामले का जल्द ही खुलासा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें