Advertisement
बिहार : घने कोहरे से विमानों और ट्रेनों के सफर पर छायी धुंध
घने कोहरे से एयर ट्रैफिक और रेल यातायात अस्त-व्यस्त, यात्रियों की हो रही फजीहत पटना : शुक्रवार को घने कुहरे से पटना का एयर ट्रैफिक पूरी तरह अस्त -व्यस्त रहा. एयर मैनेजमेंट फ्लो सिस्टम के तहत खराब मौसम की पूर्व सूचना पाकर सुबह वाले विमान दोपहर दो बजे के बाद (दो तीन घंटे देर से […]
घने कोहरे से एयर ट्रैफिक और रेल यातायात अस्त-व्यस्त, यात्रियों की हो रही फजीहत
पटना : शुक्रवार को घने कुहरे से पटना का एयर ट्रैफिक पूरी तरह अस्त -व्यस्त रहा. एयर मैनेजमेंट फ्लो सिस्टम के तहत खराब मौसम की पूर्व सूचना पाकर सुबह वाले विमान दोपहर दो बजे के बाद (दो तीन घंटे देर से ) पटना के लिए रवाना हुए. उम्मीद थी कि कल की तरह ढ़ाई बजे तक मौसम ठीक हो जायेगा और विमानों को लैंडिंग की इजाजत मिल जायेगी. लेकिन मौसम साफ होने का नाम ही नहीं ले रहा था. इस दौरान पटना आने वाले 11 फ्लाइट अलग अलग जगहों पर डायवर्ट कर दिये गये जबकि 15 फ्लाइट को रद्द कर दिया गया.
इनमें 10 अायी ही नहीं, पांच आयी तो उड़ नहीं सकी. साथ ही आधा दर्जन फ्लाइट को इस दौरान होल्ड पर रखा गया, जो एक क्यू में पटना के आसमान में चक्कर लगाते रहे. घंटे भर से अधिक चक्कर लगाते बीतने के बाद भी जब विमान को उतरने की इजाजत नहीं मिली तो यात्रियों को घबड़ाहट होने लगी. दिल्ली से इंडिगो के फ्लाइट संख्या 6E581 से पटना आ रहे राहुल कुमार ने बताया कि 3.45 में पटना के आसमान में पहुंच जाने के बाद भी जब देर तक उनके विमान को उतरने की इजाजत नहीं मिली तो उनके कई साथी हवाई यात्रियों में बैचेनी होने लगी.
इसको दूर करने के लिए क्रू मेंबर्स के द्वारा विमान के अंदर एनाउंसमेंट शुरू हुआ और पायलटों ने यह कह कर ढांढ़स बंधाने का प्रयास किया कि घबड़ाइये नहीं, हमारे पास रिजर्व फ्यूल है. यदि 5.30 तक मौसम साफ नहीं हुआ तो हम वाराणसी या कोलकाता चले जायेंगे. एक घंटा 21 मिनट तक हवा में चक्कर लगाने के बाद अंतत: 5.08 मिनट में उनके विमान को पटना एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत मिली.
– रद्द होने वाले विमान
एयरलाइन फ्लाइट सं मार्ग
स्पाइसजेट 878 पटना कोलकाता
स्पाइसजेट 831 पटना हैदराबाद
स्पाइसजेट 832 पटना बंगलुरू
इंडिगो 708 पटना दिल्ली
इंडिगो 787 पटना दिल्ली
इंडिगो 508 पटना दिल्ली
जेट एयरवेज 373 पटना दिल्ली
जेट एयरवेज 731 पटना दिल्ली
जेट एयरवेज 728 पटना दिल्ली
गो एयर 150 पटना दिल्ली
– डिस्प्ले बोर्ड पर नहीं आ रही थी सूचनाएं: डिस्प्ले बोर्ड पर सूचनाएं अपडेट नहीं हो रही थी. इससे लोगों की परेशानी और बेताबी और भी बढ़ गयी थी.
शाम 4:37 बजे लैंड हुई पहली फ्लाइट
शाम 4.37 में क्यू में लगे विमानों को पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग की इजाजत मिली. गो एयर की दिल्ली से आने वाली फ्लाइट संख्या 131 सबसे पहले लैंड हुई. उसके पांच मिनट बाद एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 407 लैंड हुई. 4.55 में गो एयर की एक दूसरी फ्लाइट यहां उतरी. उसके बाद इंडिगो का विमान उतरा.
– शाम 5:10 बजे उड़ा पहला विमान: शाम 5:10 बजे पटना एयरपोर्ट से गो एयर की पहली फ्लाइट पटना से दिल्ली के लिए उड़ी. उसके बाद उसके बाद एयर इंडिया फिर गो एयर और इंडिगो की फ्लाइट उड़ी. यह सिलसिला शुरू हुआ जो रात 11.30 तक चलता रहा.
– दिखी लंबी लाइन
पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार को दिन भर यात्रियों की लंबी लाइन लगी रही. कई यात्री तो तीन चार घंटे तक लाइन में खड़े रहे.- टर्मिनल भवन में क्षमता से दोगुने लोग : इनक्लोजर में लगी कुर्सियां भी फूल हो चुकी थी और उसमें लोग भरे हुए थे. टर्मिनल भवन के भीतर भी क्षमता से दोगुने लोग मौजूद दिखे. चेक इन एरिया में 200 की जगह चार-पांच सौ लोग थे जबकि सेक्यूरिटी होल्ड एरिया में 400 की जगह 800-900 लोग. इसके कारण आधे से अधिक लोगों को बैठने की जगह भी नहीं मिल रही थी. उनमें से कुछ खड़े थे जबकि कुछ जमीन पर बैठे या चादर बिछा कर लेटे दिखे.
कई लोग सूटकेस-स्ट्राॅली को भी कुर्सी की तरह इस्तेमाल कर रहे थे. टर्मिनल भवन के भीतर चाय और काफी भी कम पड़ गये थे.
– काउंटर पर लगी रही भीड़, बेसब्र दिखे यात्री: पूरे दिन विभिन्न एयरलाइनों के टिकट काउंटर पर यात्रियों की भारी दिखाई दी. विमान लैंड करने की बजाय एक एक कर डायवर्ट होते जा रहे थे और लोगों को अपने फ्लाइट के बारे में जानने की बेताबी सता रही थी. हर कोई अपने अपने एयरलाइन से विमानों के अद्यतन स्थिति का अपडेट लेना चाहता था.
यात्रियों की आपबीती
जेट की फ्लाइट संख्या 731 से पत्नी और दो बच्चों समेत पूरे परिवार को लेकर पटना से दिल्ली और वहां से दमाम (सउदी अरब) जा रहा था. फ्लाइट दोपहर 4.05 में पटना से थी और जेट एयरवेज का ही कनेक्टिंग फ्लाइट शाम 7.50 में दिल्ली से था. चार घंटे बाद हमें फ्लाइट के रद्द होने की सूचना दी जा रही है.
अफरोज
पत्नी और बच्चा सड़क दुर्घटना में घायल हो गये हैं, जिनको देखने के लिए गो एयर की फ्लाइट संख्या 150 से दिल्ली जा रहा हूं. 4.05 में फ्लाइट था और लखीसराय से दोपहर 12 बजे ही पटना पहुंच गया था, लेकिन पांच घंटे लाइन में खड़े रहने के बाद मालूम हुआ कि फ्लाइट रद्द कर दी गई है.
मुन्ना कुमार, लखीसराय
कोहरे से सेतु पर लगता रहा जाम
पटना सिटी. महात्मा गांधी सेतु, एनएच व अशोक राजपथ पर कोहरे की वजह से जाम की स्थिति कायम रही. खासतौर पर शुक्रवार की सुबह में लगभग दस बजे गांधी सेतु पर जाम की स्थिति कायम थी. कुहासे में चालक वाहनों का परिचालन धीरे-धीरे कर रहे थे. यह स्थिति गुरुवार की शाम से ही आरंभ हो गयी थी. ऐसे में वाहनों की धीमी रफ्तार व बढ़ते दबाव की स्थिति में जाम की समस्या कायम थी. कुछ इसी तरह की स्थिति एनएच व गायघाट पीपा पुल पर भी दिखा. वाहनों की रफ्तार पीपा पुल पर भी धीरे हो गयी थी.
असम में आर्मी मेडिकल कोर में काम करने वाला मेरा भाई शहीद हो गया. उसका गौहाटी से कोलकाता होते हुए विमान से शव आने वाला था, जिसे लेने के लिए मैं दोपहर दो बचे से यहां इंतजार कर रहा था. लेकिन अब कहा गया है कि धुंध के कारण विमान आज नहीं पहुंचेगा. कल आकर लाश लें.
चंदन पासवान, विशनुपुर, नालंदा
7 घंटे देरी से आयी राजधानी, नहीं मिला नाश्ता, हंगामा
पटना : कोहरे और धुंध ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों की चाल पर भी लगाम लग गयी है. कोहरे के चलते नयी दिल्ली से पटना आनेवाली राजधानी एक्सप्रेस शुक्रवार को सात घंटे देरी से 12 बजे पटना जंक्शन पहुंची. जबकि ट्रेन के आने का समय सुबह पांच बजे है.
ऐसे में यात्रियों को भोजन व नाश्ते के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, जिस कारण लोगों ने हंगामा किया. रेलवे पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए यात्रियों ने कहा कि ट्रेन लेट होने के चलते सुबह का नाश्ता भी नहीं दिया गया. सिर्फ चाय, बिस्कुट और नमकीन देकर ही यात्रियों को पटना तक लाया गया. वहीं राजधानी के अलावा मगध, विक्रमशिला, पुर्वा, श्रमजीवी, राजेंद्र नगर हावड़ा के अलावा दर्जनों ट्रेनें अपने तय समय से आठ से 10 घंटे देरी से चल रही थीं.
– कौन सी ट्रेन कितने घंटे हुई लेट
-पटना राजधानी
(12310) 7 घंटे
-हिमगिरी एक्स
(12332) 9 घंटे
-श्रमजीवी एक्स
(12392) 8 घंटे
-मगध एक्स
(12402) 13 घंटे
-विक्रमशिला एक्स (12368) 16 घंटे
-कोटा पटना एक्स (13237) 14 घंटे
-ब्रह्मपुत्र एक्स
(14056) 12 घंटे
-पंजाब मेल
(13006) 16 घंटे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement