Advertisement
स्कॉर्पियो पर पलटा हाइवा, चालक की गयी जान
बख्तियारपुर : बख्तियारपुर-बिहारशरीफ राजमार्ग संख्या 31 पर मानसरोवर पंप के पास बिहारशरीफ से आ रही बालू लदी हाइवा अनियंत्रित होकर किनारे खड़ी स्कॉर्पियो पर पलट गयी. इससे स्कॉर्पियो चालक की दब कर मौत हो गयी.वहीं, रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी.सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ स्थानीय लोगों के सहयोग से मृत […]
बख्तियारपुर : बख्तियारपुर-बिहारशरीफ राजमार्ग संख्या 31 पर मानसरोवर पंप के पास बिहारशरीफ से आ रही बालू लदी हाइवा अनियंत्रित होकर किनारे खड़ी स्कॉर्पियो पर पलट गयी.
इससे स्कॉर्पियो चालक की दब कर मौत हो गयी.वहीं, रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी.सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ स्थानीय लोगों के सहयोग से मृत चालक को गाड़ी से बाहर निकल कर यातायात को सामान्य बनाया. घटना मंगलवार की अहले सुबह की है. मृतक की पहचान रोहित कुमार उर्फ साव के रूप में हुई पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है.
.वहीं मृतक के बिहारशरीफ निवासी परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव को ले गये .
… गुरु चरणो लाया से निहाल हुई संगत
अमिताभ श्रीवास्तव
पटना सिटी :… गुरु चरणो लाया, …मानस की जात सबै एकै पहिचानबो, …साचु कहो सुन लेहु सभै, जिन प्रेम कियो की शबद कीर्तन की तान रागी जत्थों ने छेड़ी, तो संगत निहाल हो उठी. मौका था संत सिपाही व साहित्यकार श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज के जन्मोत्सव समारोह का. मंगलवार को बाल लीला मैनी संगत गुरुद्वारा में जन्मोत्सव के मौके पर विशेष दीवान सजा था.
विशेष दीवान सजने से पहले बाला प्रीतम के दरबार में बीते 24 दिसंबर से चल रहे श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की समाप्ति संत बाबा सुखविंदर सिंह सुख्खा व बाबा गुरविंदर सिंह की देखरेख में हुई. इसके बाद विशेष दीवान का आयोजन किया गया.
इसमें शबद कीर्तन और कथा प्रवचन का सिलसिला बना रहा. विशेष दीवान में भाई गुलशन सिंह जी हुजूरी रागी जत्था ने शबद कीर्तन किया. इसके बाद मनविंदर सिंह दशमेश नगर, भाई बलदेव सिंह, भाई रजनीश सिंह, भाई मनजीत सिंह, बीबी संदीप कौर, भाई सुरेंद्र सिंह, डॉ सत्यजीत कौर, मराठा सहजधारी ने शबद कीर्तन को निहाल कर दिया, जबकि संत समागम में जत्थेदार संत बाबा कश्मीर सिंह भूरीवाले ने बाला प्रीतम गुरु जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला. संत बाबा ने कहा कि गुरु महाराज का जीवन दर्शन में मानस की जात सबै एक है का संदेश निहित है. गुरु महाराज के जीवन दर्शन में सर्वधर्म समभाव की भावना निहित है.
कार्यक्रम का संचालन बाबा मनजिंदर सिंह कर रहे थे. आयोजन में संत बाबा मेजर सिंह, संत बाबा अवतार सिंह, बाबा महंत बलवंत सिंह, महंत गोपाल सिंह कोठारी, भाई राम सिंह भिड़र, हाकिम सिंह, महंत श्याम सुंदर सिंह, बाबा सुखवीर सिंह, स्वामी पुष्कर राज, संत बाबा जग्गा सिंह, संत प्रेम सिंह समेत अन्य संतों व प्रो लाल मोहर उपाध्याय ने कथा करते हुए कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह ने महाराज ने जात-पांत,ऊंच-नीच,अमीर-गरीब जैसे भेदभाव के मिटाने व देश-धर्म की रक्षा के लिए खालसा पंथ की स्थापना की थी. गुरुजी ने मानस की जात एक ही पहिचानबों का संदेश दिया था.
गुरुजी के जीवन दर्शन से ही समाज में उत्पन्न विभिन्नता समाप्त कर भावात्मक एकता स्थापित हो सकेगा. विशेष दीवान की समाप्ति विश्व शांति व भाईचारे के लिए हुए अरदास के साथ हुई. इस मौके पर सिख संगतों के बीच चना व घुघनी का प्रसाद भी वितरित किया गया.
पटना सिटी : कलगीधर बादशाह दरवेश साहिब-ए-कमाल श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का जब सोमवार की मध्य रात जब प्रकाश हुआ, उस धार्मिक आयोजन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपस्थित थे.
इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रबंधक कमेटी की ओर से सेवा रत्न सम्मान से जत्थेदार ने नवाजा. सम्मान से पहले जत्थेदार ने मुख्यमंत्री को आशीष स्वरूप सिरोपा सौंपा. प्रकाश के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व केंद्रीय मंत्री सुरेंद्रजीत सिंह आहलूवालिया ने भी पुष्प वर्षा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement