13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन पिस्तौल व दस कारतूस के साथ छोटू गोप गिरफ्तार

पटना: बुद्धा कॉलोनी थाने के बांस घाट इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस ने कुख्यात छोटू गोप, विवेक कुमार व संजय कुमार को गिरफ्तार किया. उनके पास से तीन पिस्तौल व 10 कारतूस बरामद किये गये. छोटू गोप गिरोह का अजय वर्मा व महेश गोप गिरोह से दुश्मनी थी. इस कारण गैंगवार की आशंका थी. […]

पटना: बुद्धा कॉलोनी थाने के बांस घाट इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस ने कुख्यात छोटू गोप, विवेक कुमार व संजय कुमार को गिरफ्तार किया. उनके पास से तीन पिस्तौल व 10 कारतूस बरामद किये गये. छोटू गोप गिरोह का अजय वर्मा व महेश गोप गिरोह से दुश्मनी थी. इस कारण गैंगवार की आशंका थी. इसे देखते हुए पुलिस छोटू गोप की तलाश कर रही थी.

सूचना पर पुलिस हुई सजग : पुलिस को सूचना मिली कि छोटू गोप दानापुर में छिपा है और पटना सिटी में अजय वर्मा गिरोह के शूटर शंकर वर्मा की हत्या की योजना है. बांस घाट क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान छोटू गोप, विवेक कुमार व संजय कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया. छोटू गोप का रंगदारी व भूमि व्यवसाय में अजय वर्मा गिरोह से रंजिश चल रहा था.

13 मामलों का आरोपित : एसएसपी मनु महाराज का कहना है कि छोटू गोप दीघा, सुलतानगंज थाना, पीरबहोर, कदमकुआं, गांधी मैदान, दानापुर व बुद्धा कॉलोनी में व्यवसायियों से रंगदारी मांगता था. साथ ही भूमि पर कब्जा कर उसकी खरीद- फरोख्त करता था. उस पर सात हत्या समेत 13 केस चल रहे है. छोटू पर पीरबहोर में राजू लाल, सुलतानगंज में अजय कुमार, राहुल साव,श्रवण साव, प्रेम कुमार, बमबम और बुद्धा कॉलोनी में विनोद कुमार की हत्या का आरोप है. छोटू गोप पर सुलतानगंज में 8, पीरबहोर में तीन, दानापुर में एक व बुद्धाकॉलोनी में एक केस दर्ज है.

इधर छोटू डोम भी शिकंजे में
दानापुर थाने के तकिया में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने डकैत छोटू डोम व तिलकुट डोम को गिरफ्तार किया. तलाशी में दो पिस्तौल व दो कारतूस बरामद किये गये. छोटू डोम नाला रोड व तिलकुट डोम मेहंदीगंज के अकबरपुर डोमखाना का रहने वाला है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि छोटू डोम अपने सहयोगी के साथ पटना में किसी वारदात की योजना बना रहा था. इसके लिए दानापुर में गिरोह को सक्रिय कर रहा था. सोमवार की सुबह छोटू के तकिया (दानापुर) में आने की सूचना मिली. एसएसपी ने सभी थानों को सतर्क कर दिया. दानापुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम ने वाहनों की जांच शुरू की. इसी दौरान तकिया में कैंट की तरफ से बाइक सवार दो लोग आते दिखायी दिये. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा.

35 मामलों में है आरोपित : छोटू डोम बाइपास, खाजेकलां, कदमकुआं व आलमगंज समेत पटना के अधिकतर थानों में व्यवसायियों से रंगदारी मांगता था. साथ ही बैंक डकैती, घरों में डकैती,लूट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व आर्म्स एक्ट के तहत 35 मामले दर्ज हैं. 10 मामले कदमकुआं, बाइपास में 4, खाजेकला में एक, अगमकुआं में दो, आलमगंज में चार, मेहंदीगंज में एक, मालसलामी में एक, फतुहा में एक, दीदारगंज में एक, गर्दनीबाग में एक, पटना जंकशन में दो, शास्त्री नगर में एक, बहादुरपुर में एक, जक्कनपुर में एक, चौक थाना में एक, फुलवारी में एक, पीरबहोर में एक व कोतवाली में एक मामले दर्ज हैं. जबकि तिलकुट पर विभिन्न थानों में छह मामले दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें