Advertisement
रत्नालय ज्वेलर्स से उड़ाये दो जोड़ी सोने के कंगन, केस दर्ज
पटना : पटना में चालाक चोरनी का गैंग एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. पीरबहाेर थाना क्षेत्र के हथुअा मार्केट में मौजूद रत्नालय ज्वेलर्स में इस गैंग ने हाथ साफ किया है. ज्वेलरी खरीदने के बहाने शॉप में पहुंची दो महिलाओं ने सेल्समैन को बातों में उलझा कर घटना को अंजाम दिया. सेल्समैन […]
पटना : पटना में चालाक चोरनी का गैंग एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. पीरबहाेर थाना क्षेत्र के हथुअा मार्केट में मौजूद रत्नालय ज्वेलर्स में इस गैंग ने हाथ साफ किया है. ज्वेलरी खरीदने के बहाने शॉप में पहुंची दो महिलाओं ने सेल्समैन को बातों में उलझा कर घटना को अंजाम दिया.
सेल्समैन से सोने के कंगन दिखाने को बोला. इसके बाद कई तरह के कंगन देखने के दौरान सेल्समैन जैसे ही काउंटर के नीचे किसी काम के लिए झुका, महिलाओं ने दो जोड़ी सोने के कंगन अपने जेब में रख लिये. इसके बाद कुछ देर तक गहने देखने के बाद वह धीरे से शॉप से निकल गयीं. यह घटना शनिवार की है. इस दौरान दोनों महिलाएं गहने चोरी करती सीसीटीवी में दिख रहीं हैं. दुकान मालिक नागेंद्र केसरी ने केस दर्ज करा दिया है.
डाकबंगला चौराहे पर मौजूद ज्वेलरी शॉप मोहन अलंकार से भी कंगन चोरी किये गये हैं. यह घटना भी शनिवार को ही हुई है और इसकी भी जानकारी रविवार को सीसीटीवी फुटेज देखने के दौरान हुई है.
यहां भी दो महिलाएं शॉप में जाती हैं और सोने का कंगन देखने के दौरान एक जोड़ी कंगन स्वेटर की जेब में रख लेती हैं. दुकान मालिक ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद इस मामले में केस दर्ज कराया है. पुलिस यह जांच करने में जुटी है कि इस घटना को एक ही गैंग ने अंजाम दिया है या फिर दूसरी महिलाएं हैं. हालांकि इस चोरी से ज्वेलरी शॉप चलाने वाले लोग पेशो-पेश में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement