Advertisement
बच्चों में बड़े पैमाने पर आयरन की कमी
आद्री के सेमिनार में डॉ मारिअन ने जतायी चिंता पटना : बच्चों में आयरन की कमी उनके संज्ञानात्मक विकास और सीखने की क्षमता, एवं उनके आगे के जीवन की उत्पादकता पर नकारात्मक प्रभाव के लिए जानी जाती है. भारतीय बच्चों में आयरन की कमी बड़े पैमाने पर पाई जाती है. ये बातें गोट्टिन्गेन विश्वविद्यालय, जर्मनी […]
आद्री के सेमिनार में डॉ मारिअन ने जतायी चिंता
पटना : बच्चों में आयरन की कमी उनके संज्ञानात्मक विकास और सीखने की क्षमता, एवं उनके आगे के जीवन की उत्पादकता पर नकारात्मक प्रभाव के लिए जानी जाती है. भारतीय बच्चों में आयरन की कमी बड़े पैमाने पर पाई जाती है. ये बातें गोट्टिन्गेन विश्वविद्यालय, जर्मनी की डॉ मारिअन क्रेमर ने आद्री द्वारा आयोजित सेमिनार में कही.
मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग के सचिव आर एल चौन्गथु ने कहा कि यह अध्ययन भविष्य के नीति निर्धरण के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इस अध्ययन की अनुशंसाओं पर बिहार सरकार मध्याह्न भोजन कार्यक्रम में शामिल करने पर विचार करेगी. आद्री के सदस्य सचिव डॉ शैबाल गुप्ता ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए और आद्री की डॉ सुनीता लाल ने भी परिचर्चा में अपना योगदान दिया.
सेमिनार में स्कूलों में मध्याह्न भोजन देने के नये चैनल के माध्यम से भारतीय बच्चों के बीच आयरन और आयोडिन वितरण को लेकर अध्ययन प्रस्तुत किया. परिणाम के रूप में प्राइमरी स्कूल के बच्चों में एनेमिया, संज्ञानात्मक क्षमता और सीखने के परिणाम को डॉ मारिअन क्रेमर ने दर्शाते हुए कहा कि इस उपचार ने हिमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाया परंतु सीखने के परिणाम में कोई सुधार नहीं आया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement