Advertisement
गला दबा कर अधेड़ की हत्या
चार वर्षों से कोर्ट में चल रहा था मारपीट का मामला नौबतपुर : गुरुवार की सुबह स्थानीय थाना क्षेत्र के निजामपुर स्थित बांसवाड़ी में निजामपुर निवासी 55 वर्षीय अधेड़ गणेश महतो पिता स्व रघुनंदन महतो का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया. उनका गर्दन तौलिया से कसा हुआ था. शव मिलते ही सनसनी फैल […]
चार वर्षों से कोर्ट में चल रहा था मारपीट का मामला
नौबतपुर : गुरुवार की सुबह स्थानीय थाना क्षेत्र के निजामपुर स्थित बांसवाड़ी में निजामपुर निवासी 55 वर्षीय अधेड़ गणेश महतो पिता स्व रघुनंदन महतो का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया. उनका गर्दन तौलिया से कसा हुआ था. शव मिलते ही सनसनी फैल गयी.
परिजन रोते-बिलखते पहुंचे. देखते-देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण के बाद परिजनों से पूछताछ की और शव पोस्टमार्टम के लिए दानापुर सदर अस्पताल भेजा गया. मृतक के भाई महेश प्रसाद ने बताया कि शनिवार को अपराह्न तीन बजे वे शौच के लिए घर से निकले थे. इसके बाद घर नहीं लौटे. देर होने पर इधर-उधर खोजबीन के बाद हम सूचना देने थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने आवेदन लेने से यह कहते हुए इन्कार किया कि पहले अपने स्तर से खोजबीन करो.
इसी बीच गुरुवार को उनकी लाश मिली. इस बाबत महेश ने गांव के ही अमरजीत, रंजीत समेत पांच के विरुद्ध गला दबाकर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी. आरोप है कि 2013 से ही गणेश के साथ मारपीट के मामले में कोर्ट में केस चल रहा है. इसी केस में गवाही देने से नामजद आरोपित मना करते थे. थानाध्यक्ष रमाकांत तिवारी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही. उन्होंने कहा कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement